ओडिशा से मध्यप्रदेश जा रही गाड़ी में मिला गांजा, 61 लाख आंकी गई कीमत

रायपुर। छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में पहली बार एसटीएफ और सीआरपीएफ ने तीन कविंटल गांजा जब्त किया है। इस गांजे की कीमत लगभग 61 लाख रुपए आंकी जा रही है। गांजे की तस्करी करते हुए इन आरोपियों को एसटीएफ और सीआरपीएफ ने पकड़ा है। यह पूरी घटना छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले की है।

इस पुरे मामले की कार्यवाई पुलिस ने की है। पुलिस के द्वारा जारी की हुई प्रेस नोट में एसटीएफ और सीआरपीएफ अफसरों का नाम नहीं होने के कारण इस दोनों बालों के अफसरों ने नाराजगी जताई है। बताया जा रहा है की पहली बार इतनी मात्रा में गांजा पकडे जाने के कारण पुलिस इसका श्रेय लेने का प्रयास कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पिकअप गाड़ी में 13 बोरियों में गांजा भरकर ओडिशा से मध्यप्रदेश जाने को निकला था। पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने गाडी में मूँफली की भी 10 बोरियां गाड़ी में भरी हुई थी। बोरई नाके के पास अफसरों द्वारा गाड़ी की तलाशी ली गई। पहले मूंगफली की बोरियां देखकर गाड़ी को जाने दिया। फिर गाड़ी में गांजा होने की सुचना मिलते ही एसटीएफ और सीआरपीएफ के अफसरों ने गाड़ी को आगे जाकर पकड़ा और गांजा जब्त किया।

Related Articles

Back to top button