Trending

Airtel ने लांच किया World Pass प्लॉन, जल्द ही 184 देशों में मिलेगी फ्री इंटरनेट और कॉल की सुविधा

Airtel World Pass : देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने Airtel World Pass लॉन्च किया है। जोकि 184 देशों में फ्री इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा देगा। प्लान की शुरुआती कीमत 649 रुपये है। बैसे अभी तक तक टेलीकॉम कंपनियों के पास अलग-अलग देशों के लिए अलग-अलग रिचार्ज प्लान और पैक थे।

यह भी पढ़ें : जैसे ही छोटे से लड़के के पास आया सांप, बच्चे ने झट से पकड़ ली उसकी गर्दन, देखें वीडियो

Airtel World Pass : किसी भी देश में मिलेगी 24X7 सर्विस

अगर आप दो या दो से अधिक देशों की यात्रा कर रहे हों, एक पैक अब आपकी सभी रोमिंग जरूरतों को पूरा करेगा। इस प्लान जरिये यूजर्स दुनिया के किसी भी देश में 24X7 कॉल सेंटर का सपोर्ट भी मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक आने समय समय में इंटरनेशनल पैसेंजर्स की तादाद अभी और बढ़ेगी और वहां Airtel World Pass काम आयेंगे।

पोस्ट-पेड प्लान्स की डिटेल्स

एयरटेल के नए वर्ल्ड पास रिचार्ज की शुरुआती कीमत 649 रुपये है लेकिन इस प्लान में सिर्फ एक दिन की वैलिडिटी मिलती है। प्लान के साथ लोकल और इंडिया में कॉलिंग के लिए 100 मिनट और 500MB हाई स्पीड डाटा मिलेगा।

यह भी पढ़ें : अमेरिका के US House ने समलैंगिक विवाह कानून को दी मंजूरी, जनवरी से पहले बाइडन कर देंगे साइन

2,999 रुपये वाला प्लान

इस प्लान की वैलिडिटी 10 दिनों की है। इस प्लान में 5GB डाटा और कॉलिंग के लिए 100 मिनट की सुविधा है।

3,999 रुपये वाला प्लान

इस प्लान की वैलिडिटी पूरे एक महीने की है। प्लान में प्रतिदिन 100 मिनट की वॉयस कॉलिंग और 12 GB डाटा मिलता है।

5,999 रुपये वाला प्लान

इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है 900 मिनट (15 घंटे) की वॉइस कॉलिंग और 2GB डाटा मिलता है।

14,999 रुपये वाला प्लान

इस प्लान के साथ पूरे एक साल की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में 3000 मिनट वॉइस कॉलिंग और 15GB डाटा मिलता है।

Related Articles

Back to top button