मत हों परेशान! जानिए एयरटेल, जियो और वीआई के बेहतरीन डेटा बूस्टर प्लान

नई दिल्ली : किसी-किसी दिन हम ज्यादा इंटरनेट यूज करते हैं या कोई वेबसीरीज देखने लगते हैं तो हमारा डेटा जल्दी खत्म हो जाता है और हम परेशान होने लगते हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं इसका समाधान। हम यहां आज आपको रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई पर मिलने वाले सबसे बढ़िया डेटा बूस्टर प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए जानें

इसे भी पढ़े:छत्तीसगढ़ : 31 जनवरी से रात्रिकालीन टीकाकरण की शुरुआत जिले में शाम 5 से रात 10 बजे तक मिलेगी सुविधा

एयरटेल डेटा बूस्टर प्लान्स :

एयरटेल 58 रुपये का डेटा बूस्टर प्लान ऑफर करता है। यह 3GB डेटा और बिना किसी ऐडिश्नल बेनेफिट के आता है। 98 रुपये में 5GB डेटा प्लान भी है। इसमें यूजर्स को विंक म्यूजिक प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। जो लोग थोड़ा और डेटा चाहते हैं, उनके लिए एयरटेल का 6GB डेटा बूस्टर प्लान भी है। यह 108 रुपये का है और मुफ्त हैलो ट्यून्स और बाकी बेनेफिट्स देता है। एयरटेल 118 रुपये में 12 GB डेटा बूस्टर प्लान देता है। 148 रुपये में 15 GB डेटा बूस्टर प्लान है। सबसे महंगा प्लान 301 रुपये का है, जिसमें 50 GB एडिशनल डेटा मिलता है।

वीआई डेटा बूस्टर प्लान्स :

वीआई का 19 रुपये का प्लान 1GB डेटा के साथ आता है। यह सिर्फ 24 घंटे वैलिड रहेगा। वहीं, 48 रुपये के पैक में 21 दिनों के लिए 2GB डेटा मिलेगा। 58 रुपये के पैक में 28 दिनों के लिए 3GB डेटा आएगा। वहीं, 98 रुपये के प्लान में 21 दिनों के लिए 9GB डेटा मिलेगा। अधिक डेटा प्लान्स के लिए कंपनी के पास 118 रुपये की स्कीम है, जो 28 दिनों के लिए 12GB डेटा देती है। वहीं, 298 रुपये का भी प्लान है, जो 28 दिनों के लिए 50Gb डेटा प्रदान करता है। वहीं, 56 दिनों के लिए 100 जीबी डेटा देने वाला प्लान 418 रुपये का है।

इसे भी पढ़े:सड़क दुर्घटना : रोड-रोलर मशीन ने पुलिसकर्मी को कुचला, मौके पर मौत

जियो डेटा बूस्टर प्लान्स :

जियो चार डेटा बूस्टर प्लान ऑफर करता है। इनमें 15 रुपए का प्लान है, जो आपको 1GB डेटा देगा। 25 रुपये वाला प्लान 2GB डेटा देगा, 61 रुपये वाला प्लान और 121 रुपये वाले प्लान्स में 12GB डेटा मिलेगा। वैसे, जियो तीन वर्क-फ्रॉम-होम प्लान्स ( Work from Home Plans) भी पेश करता है। यह आपको डबल डिजिट में डेटा बेनेफिट देते हैं। इनमें 181 रुपये का प्लान है, जिसमें 30GB डेटा मिलेगा। वहीं, 241 रुपये के पैक में 40GB डेटा और 301 रुपये का प्लान 50GB डेटा के साथ आता है। 296 रुपये का एक प्लान भी है, जो कि 30 दिनों के लिए 25GB डेटा देता है।

Related Articles

Back to top button