CG NEWS : छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जीएम चतुर्वेदी गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम (Chhattisgarh Text Book Corporation) के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी को एसीबी ईओडब्ल्यू की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, ईओडब्ल्यू ने पूर्व जीएम चतुर्वेदी को गुरुवार देर रात आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के एक होटल से गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े :- BIG NEWS : बेरोजगारी भत्ते की तीसरी किश्त मुख्यमंत्री बघेल ने किया ट्रांसफर

बता दें कि, अशोक चतुर्वेदी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के कई मामले दर्ज हैं। हाईकोर्ट में जमानत खारिज होने के बाद से वे फरार चल रहे थे। इस पर ईओडब्ल्यू एसीबी की टीम चतुर्वेदी की पतासाजी कर रहे थे। इस दौरान गुंटूर में लोकेशन मिलने पर यहां से टीम भेजी गई। (Chhattisgarh Text Book Corporation)

यह भी पढ़े :-देश-विदेश तक पहुंचने लगी छत्तीसगढ़ के महुआ की महक , मिल रहा अतिरिक्त मुनाफा और रोजगार

गुरुवार देर रात करीब 1 बजे ईओडब्ल्यू की टीम ने होटल के उस कमरे का दरवाजा खटखटाया, जहां चतुर्वेदी रुके हुए थे। इसके बाद हिरासत में ले लिया। एसीबी की टीम उन्‍हें गिरफ्तार कर आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले से रायपुर के लिए लेकर निकल चुकी है। (Chhattisgarh Text Book Corporation)

Related Articles

Back to top button