Balodabazar News : कुम्हारी जलाशय से खेतों को मिलने लगा पानी

बलौदाबाजार । छत्तीसगढ़ 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद रायपुर जिले में स्थित कुम्हारी जलाशय से जिले के सुहेला इलाके में खेतों को पानी मिलने लगा है। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि कुम्हारी जलाशय से विगत 16 अगस्त को सिंचाई के लिए पानी छोड़ दिया गया है। बलौदाबाजार जिले के सुहेला अंचल के 4 गांव-भटभेरा, बुड़गहन, बिटकुली एवं धोबनीडीह के लगभग 521 एकड़ खेतों में खरीफ फसलों की सिंचाई की जा चुकी है। सिंचाई का यह कार्य लगातार जारी है।

उन्होंने बताया कि अब तक भटभेरा के 84 हेक्टेयर, बुड़गहन के 58 हेक्टेयर, बिटकुली के 51 हेक्टेयर एवं धोबनीडीह के 18 हेक्टेयर खेतों में सिंचाई की जा चुकी है। कुम्हारी जलाशय में फिलहाल 51 प्रतिशत जलभराव है। इसलिए  अनुबंधित ग्रामों के खेतों को प्राथमिकता के साथ सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button