सीएम हेमंत सोरेन को ED का छठा समन, पूछताछ के लिए 12 दिसंबर को बुलाया

ED summons to CM Hemant Soren : प्रवर्तन निदेशालय (ED ) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 12 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेता सोरेन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ में 13 से नई सरकार, मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे विष्णुदेव साय, पीएम समेत कई सीएम होंगे शामिल

यह छठी बार है, जब ईडी ने सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया है। सोरेन ने पहले वित्तीय जांच एजेंसी के सभी समन को नजरअंदाज कर दिया था। (ED summons to CM Hemant Soren)

ईडी ने सोरेन को 8 अगस्त, 19 अगस्त और 1 सितंबर को समन जारी कर क्रमश: 14, 24 अगस्त और 9 सितंबर को उसके सामने पेश होने को कहा था। उसके बाद ईडी ने चौथा समन जारी किया और उन्हें 23 सितंबर को उनके सामने पेश होने के लिए कहा। पांचवें समन में उन्हें 4 अक्टूबर को उसके सामने पेश होने के लिए कहा गया। लेकिन पांचवे समन पर भी हेमंत सोरेन हाजिर नहीं हुए. वहीं अब 11 दिसंबर को ईडी ने उन्हें एक बार फिर समन जारी किया और 12 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया. अब देखना है कि सीएम इस बार ईडी ऑफिस पहुंचते हैं या नहीं. (ED summons to CM Hemant Soren)

पहला समन : 8 अगस्त को भेजा गया था, 14 अगस्त को हाजिर होने का था निर्देश

दूसरा समन : 19 अगस्त को भेजा गया था, 24 अगस्त को हाजिर होने का था निर्देश

तीसरा समन : 1 सितंबर को भेजा गया था, 9 सितंबर को हाजिर होने का था निर्देश

चौथा समन : 17 सितंबर को भेजा गया था, 23 सितंबर को हाजिर होने का था निर्देश

पांचवा समन : 26 सितंबर को भेजा गया था, 4 अक्टूबर को हाजिर होने का था निर्देश

छठा समन : 11 दिसंबर को भेजा गया है, 12 दिसंबर को हाजिर होने का है निर्देश

Related Articles

Back to top button