Trending

CG PET PPT Pre-MCA exam 2022: छत्तीसगढ़ परीक्षा मंडल ने जारी की इन एग्जाम्स की डेट्स

CG PET PPT and Pre-MCA exam dates 2022 announced : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Chhattisgarh Professional Examination Board) ने CG PET, PPT, Pre-MCA और अन्य प्रवेश परीक्षाओं की डेट्स की घोषणा कर दी है. जो छात्र छत्तीसगढ़ में दाखिला पाने की योजना बना रहे हैं, उन्हें प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना और उपस्थित होना होगा. आधिकारिक छत्तीसगढ़ प्रवेश परीक्षा 2022 के अनुसार, सीजी पीईटी 22 मई, पीपीटी 29 मई और प्री-एमसीए भी 29 मई को आयोजित की जाएगी.

CPEB ने अभी तक प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की घोषणा नहीं की है. सीजी प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए आवेदन फॉर्म जल्द ही किसी भी जारी होने की उम्मीद है. जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर ऑनलाइन सीजी पीईटी 2022 आवेदन फॉर्म और अन्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक ढूंढ सकेंगे.

सीजी पीईटी, पीपीटी और प्री-एमसीए परीक्षा तिथियां 2022

  • सीजी पीईटी 2022- 22 मई 2022
  • सीजी पीपीटी 2022- 29 मई, 2022
  • सीजी प्री-एमसीए 2022- 29 मई 2022

प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन के स्टेप्स

  • पंजीकरण
  • आवेदन फॉर्म भरना
  • दस्तावेज़ अपलोड करना
  • आवेदन शुल्क का भुगतान
  • फॉर्म जमा करना

सीजी पीईटी 2022, पीपीटी और प्री-एमसीए के लिए आवेदन पत्र जारी करने के साथ-साथ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी जारी किया जाएगा. छात्रों को आवेदन पत्र भरने से पहले एग्जाम-वाइज एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की जांच करनी होगी. मानदंडों को पूरा करने में विफल रहने वाले आवेदकों को प्रवेश प्रक्रिया से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा. स्नातक इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए सीजी पीईटी 2022 परीक्षा आयोजित की जाती है. सीजी पीपीटी और प्री-एमसीए परीक्षा पॉलिटेक्निक में प्रवेश और कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर्स के लिए आयोजित की जाती है.

इसे भी पढ़ें :- 25 अप्रैल से शुरू होगी अटल यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं, घर बैठे लिख सकते हैं पर्चा

Related Articles

Back to top button