नए साल की शुरुआत हादसे के साथ, नर्सिंग होम में आग लगने से 2 लोगों की मौत

Nursing Home Fire: देश की राजधानी दिल्ली में नए साल की शुरुआत हादसे के साथ हुई है। दरअसल, ग्रेटर कैलाश-2 में रविवार सुबह एक नर्सिंग होम में आग लगने से 2 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 6 लोगों को बचा लिया गया है। पुलिस ने बताया कि सुबह 5 बजकर 14 मिनट पर उन्हें जानकारी मिली थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा द्वारा ”अनियमित बइठका एवं मिलिए मुख्यमंत्री/पूर्व मुख्यमंत्री” कार्यक्रम का आयोजन 15 को

हादसे के वक्त अस्पताल में भर्ती मरीज से लेकर ज्यादातर स्टॉफ तक सो रहे थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। दमकल कर्मियों के मुताबिक आग काबू हो चुकी है, लेकिन अभी भी कई जगह से धुआं और आग की लपटें निकल रही हैं। जल्द ही इसे पूरी तरह से बुझा दिया जाएगा। फिलहाल आग बुझाने के साथ ही अस्पताल में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। (Nursing Home Fire)

यह भी पढ़ें:- अब देश के किसी भी कोने से वोट डाल सकते हैं लोग, गांव-नगर जाने के झंझट से मिलेगी मुक्ति

दिल्ली में महसूस किए गए भूकंप के झटके

वहीं दिल्ली में रविवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 रही। नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था। इसकी गहराई सतह से 5 किमी नीचे थी। हालांकि, किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। खास बात ये है कि जिस समय भूकंप आया, लोग न्यू ईयर के जश्न में डूबे थे। बता दें कि इस साल कोरोना का खतरा कम होने की वजह से लोगों ने खुलकर नए साल का जश्न मनाया। (Nursing Home Fire)

यह भी पढ़ें:- 5 जनवरी को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, डेढ़ सौ से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

Related Articles

Back to top button