पंजाब CM की हुई घोषणा : पंजाब के कांग्रेस विधायक दल का नेतृत्व करेंगे चरणजीत सिंह चन्नी

नेशनल न्यूज

शनिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद विधायक दल की सहमति से कांग्रेस पार्टी हाई कमांड ने चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर मुहर लगा दी है।इस फैसले ने सबको चौंका दिया है। इससे पहले सुखजिंदर रंधावा मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे बताए जा रहे थे।

ध्यान देने वाली बात है कि विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद से ही गहमा-गहमी लगी हुई थी। पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत शनिवार को कहा था कि फैसला पार्टी हाई कमांड पर छोड़ा गया है। कांग्रेस की ये परंपरा रही है कि विधायक दल की बैठक के बाद फैसला विधायक दल की तरफ से कांग्रेस प्रेसिडेंट ही लेते हैं।

यह भी पढ़ें : देश के युवाओं को भारतीय रेलवे की नई सौगात… रोजगार पाने के नए अवसर दिलाएगी यह स्कीम

रावत ने ट्वीट किया कि, मुझे यह घोषणा करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि चरणजीत सिंह चन्नी को सर्वसम्मति से पंजाब के कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है। कैप्टन के बाद पंजाब को दलित मुख्यमंत्री मिल गया है। चरनजीत चन्नी अगले मुख्यमंत्री होंगे। चन्नी कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में मंत्री रहे है। उन्होंने कैप्टन के खिलाफ मोर्चा खोला था। चन्नी नेता विपक्ष भी रह चुके हैं।

Related Articles

Back to top button