छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल का रिजल्ट हुआ जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

रायपुर। छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 10वीं कक्षा के ओपन स्कूल के परिणाम आज शुक्रवार को जारी किये गए। शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने ओपन स्कूल कक्षा 10वीं के परिणाम जारी किए। इस साल ओपन स्कूल का रिजल्ट 92.68 फीसदी रहा। जिसमें लड़कियों ने बाजी मार ली।

छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने वर्मी कम्पोस्ट और केचुओं से कमाएं लाखों रुपए

बता दें कि इस साल 54 हज़ार 46 छात्र 10वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं ओपन बुक पैटर्न पर परीक्षाएं हुई थी। वहीं आज मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने रिजल्ट जारी किया।

जल्द ही सरकारी स्कूलों में होगी शिक्षकों की भर्ती, तैयारियों में लगा शिक्षा विभाग

जारी हुए परिणाम के अनुसार 53993 विद्यार्थियों पास हुए हैं। 42 हजार 262 छात्रों ने प्रथम श्रेणी परीक्षा पास की है। 50 हजार 37 छात्र पास हुए। परीक्षा परिणाम 92.67 प्रतिशत रहा। 3 हजार 956 स्टूडेंट्स फेल हुए। 7.33 प्रतिशत अनुत्तीर्ण हुए। इस बार लड़कियों ने बाजी मारी। 93.49 लड़कियां पास हुई साथ ही पास लड़कों का प्रतिशत 92.11 रहा।

Related Articles

Back to top button