Chhattisgarh Me Barish Alert: छत्तीसगढ़ में फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी, राजधानी में लगातार हो रही बारिश

Chhattisgarh Me Barish Alert: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। इधर, गोदावरी और कृष्णा नदी का वाटर लेवल काफी बढ़ा हुआ। दोनों ही नदियां खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही हैं। कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र में बाढ़ की आशंका बनी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक तेलंगाना में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। इस वजह से गोदावरी नदी में पानी बढ़ेगा। मेदक, निजामाबाद, सिद्दीपेट, वारंगल पेद्दापल्ली समेत 16 जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। इन जिलों के अलावा आसपास के राज्यों को भी अलर्ट किया गया है।

छत्तीसगढ़ में अब तक 675.2 मिमी औसत बारिश दर्ज

राज्य शासन के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 675.2 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से 9 अगस्त तक रिकॉर्ड की गई। बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1731.5 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 273.6 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 371.6 मिमी, बलरामपुर में 311.9 मिमी, जशपुर में 356.0 मिमी बारिश दर्ज की गई। (Chhattisgarh Me Barish Alert)

यह भी पढ़ें:- Commonwealth 2022: इस तरह खत्म हुआ कॉमनवेल्थ गेम्स 2022, भारत के खाते में 22 स्वर्ण समेत कुल 61 पदक

इधर, कोरिया में 386.8 मिमी, रायपुर में 459.2 मिमी, बलौदाबाजार में 598.1 मिमी, गरियाबंद में 756.6 मिमी, महासमुंद में 619.3 मिमी, धमतरी में 775.6 मिमी, बिलासपुर में 672.3 मिमी, मुंगेली में 682.3 मिमी, रायगढ़ में 586.4 मिमी, जांजगीर-चांपा में 743.0 मिमी, कोरबा में 492.2 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 596.8 मिमी, दुर्ग में 603.2 मिमी, कबीरधाम में 629.5 मिमी, राजनांदगांव में 690.2 मिमी, बालोद में 795.1 मिमी, बेमेतरा में 417.0 मिमी, बस्तर में 1052.7 मिमी, कोण्डागांव में 783.9 मिमी, कांकेर में 888.2 मिमी, नारायणपुर में 788.7 मिमी, दंतेवाड़ा में 1082.1 मिमी और सुकमा में 761.4 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई। (Chhattisgarh Me Barish Alert)

Related Articles

Back to top button