हिंदी फिल्म की तर्ज पर बनेगी छत्तीसगगढ़ी मूवी , आज है मुहूर्त शॉट….

रायपुर : पहली बार हिंदी फिल्म की तर्ज पर छत्तीसगगढ़ी फ़िल्म बनाने का प्रयास करने जा रहे है,

(Neera Verma( N V Entertainment) और Homan Deshmukh( H.D Production )छत्तीसगढ़ और मुम्बई की टेक्निकल टीम का एक साथ मिलकर फ़िल्म बनाने का शायद ये पहला मौका होगा।

इसे भी पढ़े:Anupama Serial Update: दिल की बात कहने पर अनुज कपाड़िया ने दी खुद को सजा, समर ने दिया अनुपमा के रिश्ते को नया नाम ‘MAAN’

एचडी फिल्म प्रोडक्शन और एन वी इंटरटेनमेंट के ज्वाइंट वेंचर में बन रही नई फिल्म ( तहीं बनबे मोर दुल्हनिया) का मुहूर्त शॉट बुधवार को दिनांक 10 नवंबर 21 को किया जाएगा। इस फिल्म में छत्तीसगढ़ की फेमस स्टार जोड़ी अनुकृति चौहान और दिलेश साहू, अंकितराज सिंगदेव, पुष्पेंद्र सिंग, अनिल शर्मा में दिखाई देंगे।

किसने किसने किया सहयोग??

प्रोड्यूसरनीरा वर्मा, होमन देशमुख और क्रिएटिव प्रोड्यूसर ज्योतिरादित्य वर्मा ने निर्देशन की कमांड अभिषेक सिंह को दी है। अभिषेक पहले छत्तीसगढ़ी फिल्म दबंग दरोगा जैसे सुपरहिट फिल्म बना कर छत्तीसगढ़ में नाम कमा चुके हैं वही इस फिल्म में बॉलीवुड फिल्म दबंग के एक्शन मास्टर आनंद शेट्टी डिरेक्टर ओफ़ फ़ोटोग्राफी पप्पू सिंह और कोरियोग्राफर हिमांशु कुमार अपनी क्रिएटिविटी दिखाएंगे,

बता दें कि छत्तीसगढ़ में नई फिल्म नीति बनने के बाद से प्रादेशिक फिल्मों के निर्माण में क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों देखी जा रही है जिस तरह से फिल्मों को लेकर प्रदेश सरकार ने रणनीति बनाई है.उसके लिए एन वी इंटरटेनमेंट और एचडी प्रोडक्शन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत दोनों को धन्यवाद दिया है।

इसे भी पढ़े:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छठ महापर्व की दी शुभकामनाएं, प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की मंगल कामना की

तहीं बनबे मोर दुल्हनिया छत्तीसगढ़ की मनोरम वादियों में फिल्माई जाएगी रायपुर राजधानी के महत्वपूर्ण लोकेशंस पर ये फिल्म जीवंत होती दिखाई देगी फिल्म के निर्माता निर्देशक सहित पूरी फिल्म यूनिट ने राज्य सरकार को प्रादेशिक फिल्मों के निर्माण के लिए प्रदेश के युवा फिल्मकारों को प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया है।

Related Articles

Back to top button