वर्ल्ड बॉक्सिंग में भारत ने जीता 2 स्वर्ण पदक, नीतू और स्वीटी को मिला मेडल

World Boxing 2023: वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैपिंयनशिप 2023 में भारत ने कमाल कर दिया है। दरअसल, नीतू घंघास और स्वीटी बूरा ने गोल्ड मेडल जीता है। स्वीटी ने 81 किग्रा वेट कैटेगरी के फाइनल में चीन की वॉन्ग ली को 4-3 से हराया। मैच खत्म होने के बाद रिव्यू का फैसला आने तक नतीजे के लिए इंतजार करना पड़ा, लेकिन स्वीटी अंत में विजेता रहीं और भारत को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया। उनसे पहले हरियाणा की बॉक्सर नीतू ने 48 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें:- कर्नाटक दौरे के दौरान PM की सुरक्षा में चूक, पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया

नीतू ने शनिवार को फाइनल में 2022 एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता मंगोलिया की लुत्सेखान अल्तांसेटसेग को हराया। नीतू ने लुत्से खान अल्तांसेटसेग को 5-0 से हराकर फाइनल एकतरफा अंदाज में ही जीत लिया। बता दें कि 50 किग्रा वेट कैटेगरी की डिफेंडिंग चैंपियन निखत जरीन और 75 किग्रा कैटेगरी में भारत की दावेदार लवलीना बोरगोहेन भी फाइनल में हैं। दोनों के मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे। (World Boxing 2023)

जानकारी के लिए बता दें कि इस जीत के साथ हरियाणा की 22 साल की नीतू वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली छठी भारतीय मुक्केबाज बन गई हैं। इससे पहले छह बार की चैंपियन मैरी कॉम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी (2006), लेखा केसी (2006) और निखत जरीन (2022) ने ये कारनामा किया है। नीतू के मेडल के बाद वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैपिंयनशिप में भारत के पास अब कुल 11 गोल्ड मेडल हैं, जिनमें सबसे ज्यादा एमसी मैरीकॉम के छह हैं। (World Boxing 2023)

वहीं इससे पहले नीतू ने सेमीफाइनल में मौजूदा एशियाई चैंपियन और पिछले साल की वर्ल्ड चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता कजाकिस्तान की अलुआ बाल्किबेकोवा को 5-2 से मात दी थी। वहीं क्वार्टर फाइनल में आरएससी (रैफरी के द्वारा मुकाबला रोके जाना) के आधार पर जापान की माडोका वाडा को हराया था। बता दें कि निखत जरीन और लवलीना बोरगोहेन दोनों फाइनल में हैं। ऐसे में वे मुकाबला जीते या हारे भारत में मेडल आना पक्का है। (World Boxing 2023)

Related Articles

Back to top button