KTM ने पेश किया नया एडवेंचर बाइक, नए रंगों के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

New KTM Bike: बाइक के शौकीनों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, KTM ने शानदार एडवेंचर टूरर बाइक 1290 सुपर एडवेंचर S का 2023 मॉडल पेश किया है। ग्लोबल मार्केट में लेटेस्ट मॉडल की बिक्री अगले साल जनवरी से शुरू होगी। जानकारी के मुताबिक इसकी काफी संभावना है कि बाइक ब्रांड भारतीय मार्केट में भी इस मॉडल को लॉन्च करेगा। कंपनी ने 790 Duke की बिक्री बंद कर दी है, जिसकी वजह से केटीएम के पास मिडिल-वेट सेगमेंट में कोई बाइक नहीं है। कंपनी ने KTM 1290 को दो नए कलर वेरिएंट्स के साथ पेश किया है।

यह भी पढ़ें:- बजाज ने लॉन्च किया पल्सर P150 बाइक, मिलेंगे कई नए फीचर्स

KTM ने 1290 सुपर एडवेंचर S में दो नए कलर जारी किए हैं। इनमें ब्लैक के साथ ऑरेंज और ग्रे के साथ ऑरेंज कलर वेरिएंट्स शामिल हैं। हालांकि बाइक की स्टाइलिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अपकमिंग बाइक स्प्लिट LED हेडलैंप के साथ आती है। ये हेडलैंप KTM 390 एडवेंचर के जैसा नजर आता है, जिसकी भारतीय बाजार में बिक्री होती है। हालांकि केटीएम की नई बाइक के हेडलैंप का साइज बड़ा होगा। इस बाइक में स्प्लिट सीट, साइड पर डुअल-बैरल एग्जॉस्ट, फुल फेयरिंग, अलॉय व्हील और लंबी विंडस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। (New KTM Bike)

वहीं KTM 1290 सुपर एडवेंचर S के नए मॉडल में 7 इंच की TFT स्क्रीन देखने को मिलेगी, जो नए नेविगेशन सॉफ्टवेयर पर चलती है। इसे टर्न बाय टर्न प्लस के नाम से जाना जाता है। नई बाइक की टीएफटी स्क्रीन KTMConnect ऐप के साथ चलती है, जिसे राइडर डाउनलोड कर सकते हैं। स्क्रीन को हैंडलबार पर लगे स्विचगियर के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। इस बाइक में कई राइडिंग मोड मिलते हैं। इसके अलावा अपकमिंग बाइक में एडवांस WP सेमी-एक्टिव सस्पेंशन, ABS सेटिंग और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। (New KTM Bike)

कंपनी के मुताबिक केटीएम बाइक में V-Twin LC8 इंजन की पावर मिलती है। इच्छुक ग्राहक एक्स्ट्रा ऑप्शन के तौर पर बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर और WP सस्पेंशन चुन सकते हैं। मोटरसाइकिल ब्रांड नई एडवेंचर बाइक के साथ पावरपार्ट्स भी पेश कर रही है। इस बाइक में मितास टेरा फोर्स-R के टायर मिलेंगे। इससे पहले बजाज ने अपनी नई पल्सर P150 को लॉन्च किया था। इस बाइक को दो वैरिएंट्स में पेश किया गया है। इसके सिंगल-डिस्क वैरिएंट की कीमत 1.17 लाख रुपए और ट्विन-डिस्क वैरिएंट की कीमत 1.20 लाख रुपए है। (New KTM Bike)

Related Articles

Back to top button