COVID19: कोविड टीकाकरण में 118.44 करोड़ टीके लगे

नयी दिल्ली: देश में कोविड टीकाकरण अभियान में पिछले 24 घंटे के दौरान 76.58 लाख से अधिक कोविड टीके लगे। इसके साथ ही 118.44 करोड से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं।

इसे भी पढ़े:कम उम्र में ही आपको तेजी से बूढ़ा बना देंगी ये बुरी आदतें, स्वस्थ और लंबा जीवन जीने के लिए आज से ही बना लें इनसे दूरी

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि,पिछले 24 घंटों में देश में 76 लाख 58 हजार कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 118 करोड़ 44 लाख 23 हजार 573 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

इसे भी पढ़े:जल्द बढ़ने वाले हैं बिस्कुट के दाम , मौजूदा भाव में 10-20 फीसदी की आ सकती है तेजी

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 10,949 कोविड रोगी स्वस्थ हुए हैं। अभी तक तीन करोड 39 लाख 57 हजार 698 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दक 98.33 प्रतिशत है।पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 9,283 नए मामले सामने आए हैं। देश में अभी

इसे भी पढ़े:Mr Bean एक्टर Rowan Atkinson की मौत की खबरों से हिला इंटरनेट, जानें खबर की सच्चाई

एक लाख 11 हजार 481 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है। यह संक्रमित मामलों का 0.32 प्रतिशत है। संक्रमण दर 0.80 प्रतिशत है।देश भर में पिछले 24 घंटों में कुल 11 लाख 57 हजार 697 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 63 करोड़ 47 लाख 74 हजार 225 कोविड परीक्षण किए हैं।

Related Articles

Back to top button