आपके पास हैं 2000 रुपये के नोट? घबराएं नहीं , 23 मई से नोट करवा सकते है डिपॉजिट

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक  ने सबसे बड़ी करेंसी 2000 रुपये के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. RBI ने 2016 के नोटबंदी  के बाद जारी 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया है. हालांकि बाजार में मौजूद 2000 नोट फिलहाल चलन में रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के बैंकों को सलाह दी है कि वो अब 2000 रुपये के नए नोट ग्राहकों को जारी करना बंद कर दें. ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत रिजर्व बैंक ने ये फैसला लिया है.

30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोटों को बैंक में जमा कराया जा सकता है. अब आपको बैंक जाकर 2000 का नोट बदल वाना होगा. यानी आपके पास 2000 के नोट हैं तो आप बैंक जाकर इन्हें बदलवा सकते हैं. एक साथ कितने भी रुपए बैंक में जमा करवा सकते है लेकिन, यदि आप बैंक में पैसे बदलाने जाओगे तो आपके 20000 रुपए ही बदला सकेंगे.

यह भी पढ़े :- Modi Government Ordinance: केंद्र सरकार ने अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए लाई अध्यादेश

RBI ने फिलहाल 30 सितंबर तक 2000 के नोट बैंकों में बदलने या अकाउंट में जमा करने को कहा है, लेकिन यह भी कहा है कि यह इसके बाद भी लीगल रहेगा। 23 मई से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपये के नोट को अन्य मूल्यवर्ग के नोटों से बदले जा सकते हैं. नोट बदलने की सीमा 20,000 रुपये है. लेकिन आप जमा कितने भी करवा सकते है.

भारतीय रिजर्व बैंक के 19 मई के सर्कुलर में कहा गया है कि 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के करेंसी नोटों को चलन से वापस ले लिया जाएगा. यह नोट 30 सितंबर 2023 तक वैध रहेंगे. जिन लोगों के पास 2,000 रुपये के नोट हैं वह अपने बैंक या नजदीकी बैंक में उन्हें जमा कर सकते हैं या बदलकर दूसरे मूल्यवर्ग के नोट ले सकते हैं. बैंकों में नोट बदलने की यह सुविधा 23 मई से शुरू होगी.

घबराए नहीं, जानिए आपको अब क्या करना होगा?

आप अपने 2000 रुपये के नोट को 30 सितंबर, 2023 तक बैंक में जमा कर सकते हैं, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ये टाइम फ्रेम सेट कर दिया है. इसका सर्कुलर बाजार में जारी रहेगा और आपके रुपये की वैल्यू इससे खत्म नहीं होगी. इस बात को ध्यान में रखकर आरबीआई ने ये फैसला लिया है कि आपका कोई नुकसान नहीं हो. ऐसे में किसी भी तरह से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है.

ये नोटबंदी नहीं है, अभी 2000 के नोट चल रहा है

RBI ने ये बात पूरी तरह स्पष्ट किया है कि 2000 रुपये के नोट को लेकर हुए इस फैसले को आप नोटबंदी न समझें. अगर सीधे तरीके से समझा जाए तो बाजार में 2000 रुपये के नोट को अभी आप चला सकते हैं. इससे खरीदारी कर सकते हैं. 2000 रुपये के नोट का किसी के भी साथ लेन-देन कर सकते हैं. इसे लेने से 30 सितंबर 2023 तक कोई भी मना नहीं कर सकता है. आप ये नोट अपने बैंक (जिसमें आपका अकाउंट हो, वहां वापस कर सकते हैं) या फिर किसी भी बैंक में बदल सकते हैं.

20 हजार रुपये तक एक बार में होगा जमा

आपको यदि 2000 रुपये के नोट बैंक में जमा कराने हैं, इसके लिए भी तो आरबीआई ने पूरा प्लान तैयार किया है. 2000 रुपये के नोटों को एक बार में आप बीस हजार रुपये तक किसी भी बैंक में बदलवा सकते हैं या अपने खाते में जमा करा सकते हैं. अपनी सुविधानुसार बैंक से मूल्य के बराबर की रकम ले सकते हैं.

आरबीआई ने बैंकों से कहा

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने करने की शुक्रवार को घोषणा की. इस मूल्य के नोट को बैंकों में 23 मई से जाकर बदला जा सकता है. आरबीआई ने शाम को जारी एक बयान में कहा कि अभी चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे. आरबीआई ने बैंकों को 30 सितंबर तक ये नोट जमा करने एवं बदलने की सुविधा देने को कहा है.

Related Articles

Back to top button