Trending

तीजा-पोला के उपलक्ष्य में एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Volleyball Pratiyogita: वॉलीबॉल सेवा समिति मोवा, जिला-रायपुर, छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में तीजा-पोला के उपलक्ष्य में एक दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था। इस आयोजन में आसपास के चार टीमों ने भाग लिया। आयोजित प्रतियोगिता के रोचक मुकाबलों का सैकड़ो भी संख्या में दर्शकों ने भरपूर लुप्त उठाया। साथ ही हो रहे वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए आयोजक मंडल का मंत्रमुग्ध होकर प्रशंसा किये।

Volleyball Pratiyogita

वालीबॉल प्रतियोगिता के इस रोचक मुकाबला में क्लेवर सेवन टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर पैंथर वालीबॉल टीम ने जीत हासिल की। विजयी टीमों को पुरुस्कार प्रदान किया गया साथ बेस्ट परफॉर्मेंस देने वालो को भी पुरस्कृत किया गया।

यह भी पढ़ें : IND VS PAK: एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, हार्दिक ने खेली शानदार पारी

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार वर्मा ट्रैडर्स मोवा द्वारा दिया गया। द्वितीय पुरस्कार प्रमोद जायसवाल के द्वारा की दी गई। वही बेस्ट सर्विस, बेस्ट शॉटर, बेस्ट लिफ्टर, बेस्ट डिफेंसर सहित सभी पुरस्कार वर्मा ट्रेडर्स मोवा के द्वारा प्रदान किया गया।

आयोजक वालीबॉल प्रतियोगिता समिति के संरक्षक अशोक वर्मा ने कहा, वालीबॉल प्रतियोगिता (Volleyball Pratiyogita) का आयोजन खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा, खुद तो नशे से दूर रहें ही साथ ही दूसरों को भी नशे के खिलाफ जागरूक करें। उन्हें खेलने के लिए प्रेरित करें। खेलों के प्रति सकारात्मक माहौल बनाने में सभी अपना अमूल्य योगदान देंवे। साथ ही इस क्षेत्र में कड़ी मेहनत करते रहें।

कार्यक्रम को सफल बनाने में वालीबॉल प्रतियोगिता के संरक्षक– अशोक वर्मा (संचालक वर्मा ट्रेडर्स मोवा), संतोष धीवर , चेलक यादव, प्रमोद शर्मा, सलाहकार– इंद्रजीत वर्मा, जॉन, भूवी, भरत देवांगन, व्यवस्थापक– श्रीनिवास राव, बजरंग ध्रुव, प्रमोद शर्मा। अम्पायर– जॉन, भरत, इंद्रजीत वर्मा, मोहित वर्मा। लाईनमेन– नरेन्द्र धीवर, दिलीप साहू, राजेश साहू, कुश पटेल, ईश्वर पटेल व समिति के सदस्यगण– ललित, अजीत, विनोद वर्मा, प्रमोद जायसवाल, राजु साहू , तारेश, आनंद, सोनु, गोलु, लूकश, आयुष, संजीव, शत्रुधन सहित सभी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस सफल कार्यक्रम के लिए क्षेत्रवासियों ने आयोजक वॉलीबॉल सेवा समिति मोवा रायपुर (छ.ग.) का आभार जताया साथ ही भविष्य में इसप्रकार के आयोजन करते रहने की बात कह गया।

Related Articles

Back to top button