BSP में लोको ने इंस्पेक्टर की कार को मारी ठोकर, भागकर बचाई जान

रायपुर : भिलाई स्टील प्लांट (BSP ) में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। जहां लोको ने सीआईएसएफ अधिकारी की कार को टक्कर मार दी. इस दौरान कार में सवार इंस्पेक्टर एसके सिन्हा बाल-बाल बच गये. उन्होंने कार से भागकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद बीएसपी के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं |

यह भी पढ़े :- Naxalite incident : पीएम मोदी की सभा से पहले बस्तर में नक्सलियों ने की तीन ग्रामीणों की हत्या

सीआईएसएफ इंस्पेक्टर एसके सिन्हा गुरुवार सुबह अपनी कार से भिलाई स्टील प्लांट (BSP ) के डंप यार्ड एरिया से होते हुए एनएसपीसीएल में ड्यूटी पर जा रहे थे. इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करते वक्त उनकी कार अचानक ट्रैक पर फंस गई. इसी दौरान बीएसपी प्लांट की ओर आ रहे लोकोमोटिव ने कार में टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें:- त्योहार के बीच छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए राहत, साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की सुविधा

इस हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई है। गनीमत रही कि इंस्पेक्टर ने कार हटाकर अपनी जान बचा ली, नहीं तो उनकी जान भी जा सकती थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद भिलाई स्टील प्लांट ()BSP के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे , वहीं सीआईएसएफ के आधिकरी मामले की जांच में जुट गए है | 

Related Articles

Back to top button