बस से सप्लाई हो रहा था गांजा, भनक लगते ही पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा

छत्तीसगढ़ रायपुर न्यूज: छ.ग. रायपुर से बस में गांजा की खेप शहर पहुंचाया जा रहा है। जिसकी भनक माढ़ोताल पुलिस को लग गई। जिसने क्राईम ब्रांच की टीम के साथ मिलकर दीनदयाल बस स्टैण्ड के समीप बस से गांजे की खेप उतार रहे दो तस्करों को दबोचा।

इसके साथ ही पुलिस ने बस के दोनों चालक व क्लीनर को भी हिरासत में लिया है।पुलिस ने आरोपियों के पास से 19 किलों 7 सौ ग्राम गांजा कीमती दो लाख रुपये का बरामद किया है। वहीं दो मोटर साइकिलें भी मौके से जप्त की गई है।

लंबे अर्से से बस में आ रहा था गांजा

बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से रायपुर से आने वाली बस में चालकों की मदद से गांजे की खेप शहर पहुंच रही थी। बस के आने पर तस्कर मोटर साइकिलों से पहुंचते और गांजा लेकर निकल जाते है।

यह भी पढ़ें: 6 साल की बच्ची ने 9 मिनट में दिखाया अनोखा टैलेंट, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज

पुलिस आरोपियों से कटंगी चौकी में पूछताछ कर रहीं है कि आखिर उक्त पूरे अवैध कारोबार में कौन-कौन शामिल है। किसके कहने पर किसके पास उक्त गांजा पहुंचाया जाता है। रायपुर में इसे बस में कौन लोड कराता है, इस संबंध में आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Related Articles

Back to top button