अच्छी खबर – कोविड में नौकरियां गंवाने वाले लोगों के लिए वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, मिलेगा यह फायदा

न्यूज डेस्क

कोरोना के चलते नौकरियां गंवाने वालों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि यदि किसी जिले में अनौपचारिक क्षेत्र में काम करने वाले 25,000 से अधिक प्रवासी श्रमिक अपने मूल स्थान पर लौटते हैं तो उन्हें रोजगार के लिए 16 केंद्रीय योजनाओं का लाभ मिलेगा। यही नहीं कोरोना में नौकरियां गंवाने वालों के पीएफ में नियोक्ता और कर्मचारी, दोनों हिस्से का अंशदान भी केंद्र सरकार ने करने का निर्णय लिया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना काल में नौकरियां खोने वाले लोगों के पीएफ में नियोक्ता और कर्मचारी दोनों हिस्से का अंशदान केंद्र सरकार करेगी। यह सुविधा 2022 तक मिलेगी और इस अवधि के भीतर ही नौकरी खोजनी होगी।

Read More- इस सांसद पर बहू ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, दर्ज कराई शिकायत, जानिए पूरा मामला 

उन्होंने कहा कि औपचारिक क्षेत्र में छोटे पैमाने की नौकरियों में काम करने के लिए ऐसे लोगों को फिर बुलाया गया है, जिनकी ईकाइयां ईपीएफओ में पंजीकृत हैं। वित्त मंत्री ने बताया कि वर्ष 2020 में कोविड के कारण मनरेगा बजट को 60,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर लगभग एक लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button