Trending

Google ने फिर Play Store से हटाये लॉगइन डिटेल्स चुराने वाले 7 खतरनाक एप्स, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: ऑनलाइन डेटा चोरी और फ्रॉड के केस बढ़ते जा रहे हैं। गूगल प्ले स्टोर पर कई एप्स हैं, जो काफी खतरनाक है। कंपनी ने इस साल कई एप्स को बैन कर दिया था। अब एक बार फिर गूगल ने सात एप्स में मैलवेयर मिलने के बाद उसे प्ले स्टोर से हटा दिया है।

कास्पर्सकी (Kaspersky) सिक्युरिटी की रिसर्चर तात्याना शिश्कोवा (Tatyana Shishkova) ने जोकर मालवेयर के बारे में पता लगाया है। शिश्कोवा ने पाया कि ये सात एप ट्रोजन जोकर जैसे मैलवेयर से प्रभावित थे।

इसे भी पढ़े:रायपुर : छत्तीसगढ़ में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के कार्याें को खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने सराहा

यहां तक की कई स्क्वीड गेम (Squid Game) के यूजर्स को मैलवेयर के साथ इस तरह के हमलों का सामना करना पड़ा था। गूगल ने सभी मेलवेयर वाले एप्स को रिपोर्ट के बाद हटा दिया है। चिंता की बात है कि लाखों लोग इन एप्स को डाउनलोड कर चुके हैं। वह इनका उपयोग कर रहे हैं। डेटा और प्राइवेसी बचाने के लिए तुरंत ये एप्स डिलीट करें।

  1.  Now QRcode Scan
  2.  EmojiOne Keyboard
  3.  Battery Charging Animations Battery Wallpaper
  4.  Dazzling Keyboard
  5.  Volume Booster Louder Sound Equalizer
  6.  Super Hero Effect
  7. Classic Emoji Keyboard

इसे भी पढ़े:शादी समारोह में खाना खाने के बाद बिगड़ी 50 बारातियों की तबीयत, हॉस्पिटल में इलाज जारी

बता दें Torjan की मदद से साइबर क्राइम मामले बढ़ रहे है। इस तरह के संक्रमित एप यूजर्स के डेटा का इस्तेमाल कर फर्जी सब्सक्रिप्शन करते हैं। साथ ही बैंक अकाउंट खाली करते हैं। इस कई किसी भी एप को इंस्टाल करने समय यूजर्स को कई बातों का ध्यान रखना होता है।

एप इंस्टाल करने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान

1. गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करने से पहले देखे कि वह वेरिफाइड या नहीं।

2. एप इंस्टाल करने से पहले रेटिंग को देखें। अगर रेटिंग 3 स्टार से कम है, तो डाउनलोड ना करें।

3. किसी भी पैसे, निवेश संबंधित एप्स को डाउनलोड नहीं करें।

Related Articles

Back to top button