ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वीर चक्र से सम्मानित, युद्धकाल का तीसरा सबसे बड़ा पुरस्कार

बालाकोट एयरस्ट्राइक के अगले दिन पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने वाले अभिनंदन वर्धमान को आज ‘वीर चक्र’ से सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़े:ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वीर चक्र से सम्मानित, युद्धकाल का तीसरा सबसे बड़ा पुरस्कार

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें इस सम्मान से नवाजा, बालाकोट एयरस्ट्राइक के समय अभिनंदन वायुसेना में विंग कमांडर थे और उन्होंने पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया था।

https://twitter.com/MarkivTima/status/1462689347048595460?t=51acRbpaz2drj_DKhkgkxQ&s=19

14 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में CRPF के काफिले पर फिदायीन हमला किया था। इस हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे।

https://twitter.com/BHIKHALALRATHA1/status/1462768360777654273?t=YvAn9vvz_SOxLk8ZlkE5FQ&s=19

Related Articles

Back to top button