वित्त मंत्री चौधरी ने विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण किया प्रस्तुत, कहा – प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से भी कम

Chhattisgarh Budget Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ राज्य का “आर्थिक सर्वेक्षण वर्ष 2023-24” पटल पर प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश की GDP विकास दर और प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय आय से भी कम है, इसका जिम्मेदार उन्होंने कांग्रेस की सरकार को ठहराया।

यह भी पढ़े :- आत्मानंद स्कूल के नाम पर हुई करोड़ों के घोटाले की होगी जांच, स्कूल शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

विधानसभा में वित्तमंत्री ओ पी चौधरी ने राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करने के बाद मीडिया से चर्चा की। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य का जीएसडीपी स्थिर भावों पर वर्ष 2022-23 में 3 लाख 2 हजार 1 सी 18 करोड़ रूपये से बढ़कर वर्ष 2023-24 में 3 लाख 21 हजार 9 सौ 45 करोड़ रूपये अनुमानित है। (Chhattisgarh Budget Session)

इस वर्ष विकास दर 6.56 प्रतिशत होना आंकलित है। इसी तरह प्रति व्यक्ति आय में 7.31% वृद्धि अनुमानित है। दोनों ही आंकड़े राष्ट्रीय औसत से कम हैं। वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि पिछली सरकार ने जो कृत्य किये उसके चलते विकास दर घट गई और आय पर भी इसका असर पड़ा।

1। सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) वर्ष 2023-24 में प्रगति की सम्भावनायें

1.1 स्थिर मावों पर (आधार वर्ष 2011-12):- अग्रिम अनुमान वर्ष 2023-24 में सकल राज्य घरेलू उत्पाद बाजार मूल्य (GSDP at Market Prices) पर गत वर्ष 2022-23 की तुलना में 6.56 प्रतिशत वृद्धि अनुमानित है. जिसमें कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र (कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं वन) में 3.23 प्रतिशत वृद्धि, उद्योग क्षेत्र (निर्माण, विनिर्माण, खनन एवं उत्खनन, विद्युत, गैस तथा जल आपूर्ति सम्मिलित) 7.13 प्रतिशत वृद्धि एवं सेवा क्षेत्र में 5.02 प्रतिशत वृद्धि अनुमानित है.

1.2 प्रचलित भावों पर अग्रिम अनुमान वर्ष 2023-24 में सकल राज्य घरेलू उत्पाद (बाजार मूल्य) (GSDP at Market Prices) पर गत वर्ष 2022-23 के रुपये 4,64,399 करोड़ से बढ़कर रुपये 5,05,887 करोड़ होना संभावित है, जो कि 8.93 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. जिसमे वर्ष 2022-23 में कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र रुपये 89,530 करोड़ से बढ़कर वर्ष 2023-24 में रुपये 97,628 करोड़, इसी प्रकार उद्योग क्षेत्र में रुपये 1,96,817 करोड़ से बढ़कर वर्ष 2023-24 में रुपये 2,12,903 करोड एवं सेवा क्षेत्र में रुपये 1,53,066 करोड़ से बढ़कर वर्ष 2023-24 में रुपये 1,65,891 करोड होना संभावित है, जो कि गत वर्ष की तुलना में प्रतिशत वृद्धि क्रमशः 9.05, 8.17 एवं 8.38 प्रतिशत आंकलित है.

2. वर्ष 2022-23 में सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) के त्वरित अनुमान स्थिर भावों (आधार वर्ष 2011-12 ) पर :- राज्य के सकल घरेलू उत्पाद बाजार मूल्य (GSDP at Market Prices) त्वरित अनुमान के अनुसार गत वर्ष 2021-22 की तुलना में वर्ष 2022-23 में 7.67 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. जिसमें कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र (कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं वन) में 4.87 प्रतिशत, उद्योग क्षेत्र (निर्माण, विनिर्माण, खनन एवं उत्खनन, विद्युत, गैस तथा जल आपूर्ति सम्मिलित) में 7.67 प्रतिशत एवं सेवा क्षेत्र में 8.28 प्रतिशत वृद्धि हुई है.

सरकार द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों पर डालिये नजर 

Related Articles

Back to top button