Trending

बिलासपुर के कानन पेंडारी जू में भालू की मौत, महीनेभर में तीन भालुओं ने तोड़ा दम

Kanan Pendari Zoo: कानन पेंडारी जू में एक और मादा भालू की मौत हो गई. महीने भर में लगातार तीसरे भालू की मौत हुई है. मादा भालू की मौत की वजह भी संक्रमण बताया जा रहा है. इससे पहले दो नर भालू की मौत कानन में हो चुकी है. तीनों भालू भाई-बहन थे. जिन्हें सूरजपुर से रेस्क्यू कर लाया गया था. 26 फरवरी और 10 मार्च को दो नर भालुओं की मौत हो गई थी. उसके बाद से मादा भालू बीमार थी. मादा भालू का इलाज जू प्रबंधन करवा रहा था.

यह भी पढ़ें : Importance of Number Six: जन्म दिनांक से जानिए अंक की विशेषता, पढ़ें अंक 6 का क्या हैं महत्व

कानन पेंडारी जू (Kanan Pendari Zoo) में वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट की कमी देखी जा रही है. जानवरों के व्यवहार और उनके गतिविधियों पर वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट बेहतर सुझाव देते हैं. वे जानवरों के व्यवहार से जान जाते हैं कि उनका स्वास्थ्य खराब है या नहीं, लेकिन कानन जू में वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट नहीं है. इसलिए यहां के कर्मचारियों को यह जानकारी नहीं होती है कि उनकी तबीयत और सुधार किस तरह से किया जाता है.

Related Articles

Back to top button