CG ACCIDENT : PM मोदी की सभा के लिए जा रहे BJP कार्यकर्ताओं की बस ट्रेलर से टकराई, 3 की मौत

CG ACCIDENT : PM नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने के लिए रायपुर जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की बस बेलतरा के पास हाईवे में खड़े ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में 3 कार्यकर्ताओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कुछ लोगों को गंभीर चोटे आई है। घायलों को रतनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने के लिए अंबिकापुर से बीजेपी कार्यकर्ता रायपुर जा रहे थे। कार्यकर्ताओं की बस बेलतरा के पास पहुंची थी। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर हाईवे पर खड़े ट्रेलर से जा टकराई। हादसा सुबह पांच बजे के करीब हुआ। इस दौरान अधिकतर कार्यकर्ता नींद में थे। CG ACCIDENT 

यह भी पढ़े :- PM Modi Four Tour Chhattisgarh : पीएम मोदी का आज छत्तीसगढ़ दौरा, कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

हादसे के बाद बस में चीख – पुकार मच गई। पीछे आ रहे एक अन्य बस के कार्यकर्ताओं ने घायलों की मदद की। साथ ही घटना की जानकारी अधिकारियों को दी गई। सूचना पर पुलिस की टीम मौक पर पहुंच गई। जवानों ने घायलों को तत्काल रतनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। यहां पर जांच के बाद डाक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर शव चीरघर भेज दिया। वहीं, अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार कर सिम्स रेफर किया गया है। पुलिस मृत भाजपा कार्यकर्ताओं की पहचान कर उनके स्वजन तक हादसे की सूचना भेज रही है।

दुर्घटना में बिश्रामपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष व जनपद सदस्य लीलू गुप्ता व ग्राम पंचायत तेलईकछार के उपसरपंच व भाजपा मंडल महामंत्री विशंभर यादव को गंभीर चोट आई है, इन्हें बिलासपुर अपोलो में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। CG ACCIDENT 

कुछ घायलों को सिम्स में भी भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस में विश्रामपुर भाजपा मंडल के लगभग 50 पदाधिकारी व कार्यकर्ता सवार थे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने बिश्रामपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष लीलू गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का दल रात बस में सवार होकर रायपुर के लिए रवाना हुआ था। चालक को झपकी आने के कारण उसका बस पर से नियंत्रण हट गया था। बस सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से टकरा गई थी।

सीएम बघेल ने की मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवाज देने की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में जा रहे कार्यकर्ताओं से भरी बस हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों को सीएम ने 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की है. इसके अलावा घायलों के समुचित इलाज को लेकर उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं.

Related Articles

Back to top button