एक परिवार ने अपने घर का नाम ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पर कर दिया , CM ने कहा -इस प्यार के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है

धमतरी: धमतरी के भौना गांव में एक परिवार ने अपने घर का नाम ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  (Chief Minister Bhupesh Baghel) के नाम पर कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद उस घर का वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि अशोक कुमार देवांगन जी के इस प्यार के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने सत्ता संभालते ही किसानों के कर्ज माफी का आदेश जारी किया था। इससे प्रदेश के लाखों किसान लाभान्वित हुए थे। धमतरी के बलराम देवांगन को भी कर्ज माफी का लाभ मिला था और उनका करीब 5 लाख का कर्ज माफ किया गया था। बलराम देवांगन ने उसी वक्त यह ठाना था कि वह इस कर्ज माफी की राशि से तीन कमरों का घर बनाएंगे और उस घर का नाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पर “भूपेश बघेल निवास” रखेंगे। लेकिन, कोरोना काल में बलराम देवांगन का निधन हो गया जिसके बाद उनकी ये इच्छा अधूरी रह गई।

यह भी पढ़े :- PK का BJP पर तंज, बोले- पहले श्रीराम की फोटो लगाते थे, अब धीरेंद्र शास्त्री की लगाने लगे हैं

बड़े भाई के निधन के बाद उनके छोटे भाई अशोक देवांगन ने घर का निर्माण पूरा कराया और अपने भाई की इच्छा के अनुसार घर का नाम “भूपेश बघेल निवास” कर दिया। यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक भी पहुंचा। जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उस वीडियो को ट्वीट किया है और अशोक देवांगन के प्रति आभार जताया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा- “अशोक कुमार देवांगन जी के इस प्यार के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं, आपके भाई स्व बलराम देवांगन जी को विनम्र श्रद्धांजलि.वादा है कि भरोसा बरकरार रहेगा” Chief Minister Bhupesh Baghel

Related Articles

Back to top button