नए बस स्टैंड से सफर शुरू,शहर में यात्री बसों का प्रवेश बैन,पुलिस ने रखी नजर

रायपुर : राजधानी रायपुर के नए बस स्टैंड से आज से सफर की शुरुआत हो गई है। शहर में बसों का प्रवेश रोकने सुबह से पुलिस जगह-जगह तैनात रही।

नए बस स्टैंड से सफर शुरू,शहर में यात्री बसों का प्रवेश बैन,पुलिस ने रखी नजर
बस स्टैंड से सफर शुरू रायपुर

विधानसभा ब्रिज के पास बसों को रोककर भाठागांव बस स्टैंड की ओर बसों को डाइवर्ट किया गया।

नए बस स्टैंड से सफर शुरू,शहर में यात्री बसों का प्रवेश बैन,पुलिस ने रखी नजर
बस स्टैंड से सफर शुरू

पुलिस के मुताबिक भाठागांव बस स्टैंड से यात्री बसों का व्यवस्थित तरीक़े से संचालन प्रारंभ हो गया है।

इसे भी पढ़े:कलेक्टर ने की धान खरीदी की तैयारी की समीक्षा, 173 उपार्जन केन्द्रों में होगी खरीदी, कोचिया एवं दलालों पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर

यात्रियों एवं बस चालकों को किसी भी प्रकार की दिक़्क़त नहीं हो रही है।

इसे भी पढ़े:लोकवाणी : आज लोकवाणी का हुआ प्रसारण, मुख्यमंत्री ने कही यह महत्वपूर्ण बात, पढ़ें पूरी ख़बर

शहर में यात्री बसों को पूरी तरह इस तरीक़े से प्रतिबंधित कर दिया गया है।पंडरी बस स्टैंड से यात्री बस नहीं निकल रही है।

Related Articles

Back to top button