PM Kisan E-KYC: PM किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियों के लिए आखिरी मौका, 31 जुलाई तक कर सकते हैं KYC

बालोद :  PM किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष छह हजार रूपए तीन किश्त में प्रदाय की जाती है। कृषि विभाग के उप संचालक एन.एल.पाण्डे ने बताया कि जिले में 75 प्रतिशत कृषकों का E-KYC (PM Kisan E-KYC) कर लिया गया है। हितग्राहियों का E-KYC सत्यापन पोर्टल, लोक सेवा केन्द्रों, बायोमेट्रिक के माध्यम से किया जाएगा। शासन द्वारा E-KYC की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 तक किया गया है।

यह भी पढ़ें:- Balodabazar News Update: किसान धान के बदलें अन्य फसलों पर दे जोर: कलेक्टर

उप संचालक ने बताया कि कृषक खुद मोबाइल के माध्यम से E-KYC कर सकते हैं। अपने मोबाइल के गुगल में जाकर https://pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx टाइप करें, उसके बाद अपना आधार नम्बर डालें। आधार नम्बर डालने के बाद सर्च में क्लिक करें फिर आप अपना आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर डालें। मोबाइल नम्बर डालने के बाद गेट मोबाइल ओटीपी में क्लिक करें फिर मोबाइल में चार अंक का ओटीपी आएगा उसको डालकर सबमिट ओटीपी में क्लिक करें। उसके बाद फिर छह अंक का OTP आएगा उसे डालकर सबमिट फॉर ऑथ में क्लिक करें। इस प्रकार E-KYC (PM Kisan E-KYC) पूर्ण हो जाएगा।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की काफी महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत सरकार लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में तीन बराबर किस्तों में हर साल 6 हजार की रकम भेजती है। इस स्कीम के तहत सरकार अब तक कुल 11 इंस्टॉलमेंट किसानों के खातों में भेज चुकी है। ऐसे में अगर आप PM किसान योजना के हितग्राही नहीं है तो घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सबसे पहले PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। यहां दिए (PM Kisan E-KYC) गए new registration के विकल्प पर क्लिक करें। ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। इस पर अपना आधार नंबर एंटर करने से रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।

इस तरह करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

PM किसान सम्मान निधि योजना के लिए आप खुद घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास अपने खेत की खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर होना जरूरी है। आप PM किसान योजना में pmkisan.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ‘फार्मर कार्नर’ में दिया गया (PM Kisan E-KYC) रजिस्ट्रेशन का विकल्प pmkisan.gov.in वेबसाइट को खोलने पर आपको बेवसाइट के दाईं ओर ‘फार्मर कार्नर’ का विकल्प दिखाई देगा।

पात्रता सूची में अपना नाम ऐसे खोजें

UP Ration Card NFSA पात्रता सूची में अपना नाम कैसे खोजें? PM Kisan Farmer Corner। इसमें PM किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी कई कई सुविधाएं दी गई हैं। इसमें दिए गए ‘फार्मर कार्नर’ के नीचे न्यू फॉर्मर रजिस्ट्रेशन (PM Kisan E-KYC) का विकल्प दिया है। इस टैब में किसानों को खुद को पीएम किसान योजना में पंजीकृत कराने का विकल्प दिया गया है। जैसे ही आप न्यू फॉर्मर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे एक नया पेज खुलेगा। इसमें न्यू फॉर्मर रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिया गया है।

PM Kisan farmer registration online। इसमें किसान अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड (इमेज टेक्स्ट) भरकर सर्च बटन पर क्लिक करेंगे तो रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म खुल (PM Kisan E-KYC) जाएगा। इसमें सभी जरूरी सूचनाएं भरकर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जमीन की जानकारी देने के लिए सर्वे या खाता नंबर, खसरा नंबर और एरिया का साइज दर्ज करना होगा और सेव ऑप्शन पर क्लिक कर दें और इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button