Trending

Shrimad Bhagwat Katha Basna : श्रीमद् भागवत कथा क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक व अभूतपूर्व आयोजन होगा- डॉ. सम्पत अग्रवाल

Shrimad Bhagwat Katha Basna : बसना नगर दशहरा मैदान में पिछले दो-तीन सालों में देश दुनिया के लोगों ने वैश्विक महामारी में अपने जीवन का बहुत ही बुरे दौर से गुजारे है। बहुत से लोगों ने अपना बहुत कुछ गंवाया है। इस दौर में बसना विधानसभा के 500 से ज्यादा लोगों के असामयिक मृत्यु हो गयी। उनके मोक्ष की प्राप्ति सहित लोगों में आत्मिक शांति और जनकल्याण के लिए सर्व समाज एवं बसना विधानसभा क्षेत्रवासियों द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : बढ़ाया गया जेपी नड्डा का कार्यकाल, अब 2024 तक बने रहेंगे बीजेपी के अध्यक्ष, अमित शाह ने किया ऐलान

Shrimad Bhagwat Katha मंगल आरती से हुआ शुभारंभ

श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन कथाव्यास पं. हिमांशु कृष्ण भारद्वाज एवं मुख्य यजमान डॉ. सम्पत सरोज अग्रवाल, उप यजमान सुमित सोनिया अग्रवाल, किशन सृष्टि अग्रवाल, मुरारीलाल राजकुमारी अग्रवाल, दयाराम रामकली अग्रवाल, जयंतीलाल चन्द्रकला अग्रवाल, संतोष विकीता अग्रवाल, राहूल प्रगति अग्रवाल, विजय रश्मी अग्रवाल, सुशील नेहा अग्रवाल, सुनील दुर्गा अग्रवाल, ज्योति ममता अग्रवाल, निर्मल वीणादास, विकास अंशु वाधवा, देवचरण माला अग्रवाल, अशोक रीना अग्रवाल, शंकर सुमन अग्रवाल, नन्दकिशोर लक्ष्मी अग्रवाल, मुकेश नीलिमा प्रधान, बृजेश सोनीदेवी यादव, कमलध्वज जमुना और मुकेश सुमन दुबे सहित उपस्थित श्रद्धालुओं ने श्री राधे-कृष्ण लड्डू गोपाल की मंगल आरती कर भागवत कथा का शुभारंभ किया गया।

Mahasamund News

इस दौरान पं. हिमांशु कृष्ण भारद्वाज श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा हे नाथ नारायण…गीतों के साथ श्रद्धालुओं से कहा कि बसना एक छोटी जगह नही है। आज बसना नाम पूरी दुनिया में बहुत बड़ा है। भगवान के प्रति आपकी बहुत बड़ी भक्ति आप सबकी हृदय, साधना और तप से 25 हजार से ज्यादा माताओं एवं बहनों ने पीतांबर वस्त्र धारण कर श्रीमद् भागवत कथा के पूर्व कलश यात्रा के दौरान दुनिया में कोई और नही कर सका वो आप सब ने कर दिखाया। निश्चित ही कलश यात्रा का पुण्य ग्रहण कर चुके हो लेकिन उसके बाद का कथा का पुण्य लेना है। मनुष्य को जीवन में श्रीमद् भागवत कथा जरूर सुननी चाहिए। भगवान एवं संतो की प्रसादी है। श्रीमद् भागवत कथा जो जीवन में उद्देश्य व दिशा को दर्शाती है। श्रीमद् भागवत कथा से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

संयोजक ने किया सभी समाज प्रमुखों का सम्मान

श्रीमद् भागवत कथा के पूर्व क्षेत्र के समाज प्रमुखों में चौहान समाज के प्रमुख व पूर्व विधायक रामलाल चौहान, छवि लाल चौहान, फुलझर आदिवासी समाज अध्यक्ष भरतराम नागेश, अध्यक्ष सर्वआदिवासी समाज पांडव नाग, संवरा शाखा समाज अध्यक्ष नरेश भोई, संवरा समाज महासभपति धनेश्वर विशाल, संवरा समाज मीडिया प्रभारी तपन भोई, बाबा बिसाशहे कुल कोलता समाज अध्यक्ष हरिचरण प्रधान, कोलता समाज प्रमुख सुवर्धन प्रधान, अध्यक्ष रामचंडी मंदिर गढ़फुलझर कमलचंद प्रधान, जनपद सदस्य परिक्षेत्र अध्यक्ष ताराचंद साहू, प्यारेलाल कोसरिया राजमहंत सतनामी समाज, छबीलाल कोसरिया जिला महंत सतनामी समाज, लखन कुर्रे प्रदेश सचिव सतनामी समाज, दौलत रात्रे जिलाध्यक्ष सतनामी समाज, अभय धृतलहरे जिला प्रवक्ता सतनामी समाज।

ब्लॉक उपाध्यक्ष, चंद्रशेखर पांडे कुम्हार समाज प्रमुख, शौकीलाल बगर्ति रावत समाज प्रमुख, ऋषभ बगर्ति सभापति रावत समाज, प्रहलाद पटेल अध्यक्ष मरार समाज, उद्धव पटेल युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मरार समाज, जगदीश दास राजन, संभागीय अधिकारी पूज्य मानिकपुरी पनिका समाज, दिलीप निषाद महासभा अध्यक्ष केंवटा समाज, श्रीपति कैवर्त अध्यक्ष परिक्षेत्र अध्यक्ष केंवटा समाज, राधे श्याम नायक बंजारा समाज प्रमुख बसना, फिरतू देवांगन अध्यक्ष देवांगन समाज बसना, चंद्रशेखर बारीक अध्यक्ष फुलझर नाई समाज बालमुकुंद बारीक कोषाध्यक्ष फुलझर नाई विकास समिति, सफेद निर्मलकर अध्यक्ष धोबी समाज, गोवर्धन सेठ संरक्षक धोबी समाज, गोपाल प्रसाद गुप्ता प्रमुख हलवाई समाज, अरुण स्वर्णकार सोनार प्रमुख, आनंद मदनानी संरक्षक सिंधी समाज प्रमुख बसना,लक्ष्मण दास बजाज अध्यक्ष सिंधी समाज बसना गिरीश नागदेव सिंधी समाज प्रमुख बसना।

तरुण दास जिलाधक्ष ब्राम्हण समाज,हेमंत दास ब्लॉक अध्यक्ष ब्राह्मण समाज बसना, नारायण प्रसाद श्रीवास्तव पूज्य कायस्त समाज प्रमुख, जयनारायण अग्रवाल अध्यक्ष आंचलिक अग्रवाल महासभा अग्रवाल महासभा बसना ने पं. हिमांशु कृष्ण भारद्वाज ने स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

Mahasamund News

यह भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस पर आतंकियों का दिल्ली को दहलाने का प्लान, हाई अलर्ट पर पुलिस 4 संदिग्ध पकड़े

समाज प्रमुख रहे उपस्थित

इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक एवं नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक डॉ. सम्पत अग्रवाल के द्वारा पं. हिमांशु कृष्ण भारद्वाज के हाथों सभी समाज प्रमुखों को श्रीराधे कृष्ण की माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रमुख रूप से राजेंद्र कुमार धर्म जागरण विभाग, रूपकुमारी चौधरी ज़िलाअध्यक्ष भाजपा, पूर्व संसदीय सचिव एवं विधायक बसना, गोल्डी अग्रवाल सांसद प्रतिनिधि, सोनिया अग्रवाल नगर पालिका अध्यक्ष खरियार रोड उड़ीसा, शक्ति देवी अग्रवाल खरियार रोड, रमेश अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष भाजपा, जितेंद्र त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष भाजपा, सतपाल सिंह छाबड़ा सांसद प्रतिनिधि जिला पंचायत महासमुंद, अंबू पटेल भाजपा मंडल अध्यक्ष पिरदा, कृष्ण कुमार साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष सांकरा, माधव साव उपस्थित रहे। (Shrimad Bhagwat Katha Basna)

Related Articles

Back to top button