महानायक अमिताभ बच्चन ने पान मसाला कम्पनी को भेजा कानूनी नोटिस, कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने के बाद कंपनी से क्यों नाराज हुए बिग बी?

नई दिल्ली: महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने 79वें जन्मदिन पर एक बड़ा फैसला लिया था। उन्होंने एक पान मसाला कंपनी के साथ अपने करार को खत्म कर दिया था। करार खत्म होने के बाद भी बिग बी उस पान मसाला ब्रांड से बेहद नाराज हैं। उन्होंने उस पान मसाला ब्रांड के खिलाफ लीगल एक्शन लेते हुए ब्रांड को कानूनी नोटिस भेजा है।

इसे भी पढ़े: रायपुर : छत्तीसगढ़ में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के कार्याें को खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने सराहा

अमिताभ बच्चन कमला पसंद नामक मसाला ब्रांड के विज्ञापन में नजर आ रहे थे, लेकिन सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग के बाद उन्होंने इस पान मसाला ब्रांड के साथ अपने करार को खत्म करने का फैसला किया। रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बी ने कंपनी को अब नोटिस इसलिए भेजा है, क्योंकि कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बावजूद उस विज्ञापन को टीवी कमर्शियल के दौरान टेलीकास्ट किया जा रहा है, जिसमें उन्होंने काम किया है।

महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने 79वें जन्मदिन पर एक बड़ा फैसला लिया था। उन्होंने एक पान मसाला कंपनी के साथ अपने करार को खत्म कर दिया था
अमिताभ बच्चन

इसे भी पढ़े:Google ने फिर Play Store से हटाये लॉगइन डिटेल्स चुराने वाले 7 खतरनाक एप्स,देखें पूरी लिस्ट

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने करोड़ों की फीस भी लौटा दी थी। बिग बी ने यह कदम तम्बाकू पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाने वाले संगठन की अपील पर उठाया था।

महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने 79वें जन्मदिन पर एक बड़ा फैसला लिया था। उन्होंने एक पान मसाला कंपनी के साथ अपने करार को खत्म कर दिया था
फोटो
महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने 79वें जन्मदिन पर एक बड़ा फैसला लिया था। उन्होंने एक पान मसाला कंपनी के साथ अपने करार को खत्म कर दिया था
फोटो

Related Articles

Back to top button