छत्तीसगढ़िया ओलंपिक: साइंस कॉलेज मैदान में युवा परंपरागत खेलों का ले रहे आनंद

Raipur Chhattisgarhia Olympics: राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आम नागरिक छत्तीसगढ़ के परंपरागत खेलों का आनंद ले रहे हैं। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव में आने वाले लोगों को अब परंपरागत खेलों को देखने का मौका मिल रहा है। खेल विभाग के स्टॉल के सामने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की जानकारी देने और लोगों को खेलों से जोड़ने के लिए एक छोटा खेल मैदान भी बनाया गया है, जहां युवा अपनी रूचि के अनुसार गेड़ी, फुगड़ी, भंवरा, पिट्टुल, खो-खो, बाटी खेलों का आनंद ले सकते हैं।  

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर का निधन, पूरे प्रदेश में शोक की लहर

साइंस कॉलेज आने वाले युवाओं ने बताया की उनका बचपन इन खेलों को खेलते हुए बीता है। यहां पर आए बच्चे जैसे इन खेलों में रम से गए हैं। लोग पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किए जा रहे छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की सराहना भी कर रहे हैं। यहां आने वाले लोगों ने बताया कि देश-विदेश से आए आदिवासी नर्तक दलों के द्वारा किए जा रहे शानदार प्रस्तुति का आनंद लेने के साथ ही विभिन्न शासकीय विभागों में जाकर शासकीय योजनाओं और राज्य में हुई प्रगति की जानकारी भी हासिल कर रहे हैं। (Raipur Chhattisgarhia Olympics)

 

व्यायाम शिक्षक ज्ञानचंद साहू ने बताया बच्चों और युवाओं को छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेल खेलने में आनंद आ रहा है। पारंपरिक खेलों की जानकारी देने के उद्देश्य से बनाए गए ग्राउंड में लोग काफी उत्साह के साथ इन  खेलों में भाग भी ले रहे हैं।  कॉलेज के छात्र आयुष साहू, आदिति साहू, आकाश एवं विकास ने पिट्टुल और  बिल्लस खेल में तो वहीं डॉक्टर दीक्षा मिश्रा एवं डॉक्टर पी. मिश्रा ने गेड़ी दौड़ में हाथ आजमाया। बीएसपी के कर्मचारी बीएस दुग्गा ने कुशलतापूर्वक गेड़ी का संचालन किया। सुकतिंन दुग्गा, निशी वैद्य सहित कई महिलाएं  बिल्लस खेल को बड़े उत्साह के साथ खेल रही थी। सभी ने  पारंपरिक  खेलों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किए जा रहे  छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की सराहना की। (Raipur Chhattisgarhia Olympics)

बता दें कि छत्तीसगढ़ में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देेने के उद्देश्य के छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। इस ओलंपिक में 14 खेलों को शामिल किया गया है। इसके तहत दलीय खेल में गिल्ली डंडा, पिट्टुल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा) और एकल खेल में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ तथा लंबी कूद की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। (Raipur Chhattisgarhia Olympics)

Related Articles

Back to top button