लग्जरी कार और आलू से भरे ट्रक में की जा रही थी तस्करी, 2 करोड़ का गांजा बरामद

रायपुर। छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में गांजे की बड़ी खेप पकड़ी गई है। एक ट्रक में पकड़े गए 1505 किलो गांजा की कीमत गांजे की कीमत 2 करोड़ 25 लाख रुपए बताई जा रही है। मामले में अन्तर्राज्जीय गिरोह के सरगना सहित पांच तस्कर गिरफ्तार किये गए हैं।

ओडिशा से मध्यप्रदेश जा रही गाड़ी में मिला गांजा, 61 लाख आंकी गई कीमत

पुलिस को मिली थी टिप

मुखबिर से बिलासपुर से गौरेला आ रहे ट्रक और कारों में गांजा लाने की सूचना मिली। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज रतन लाल डांगी के दिशा निर्देश पर पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने एएसपी प्रतिभा पाण्डेय, एएसपी रामगोपाल करियारे के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में एसडीओपी अशोक वाडेगावकर, थाना प्रभारी गौरेला एवं पेण्ड्रा की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

कांग्रेस और राहुल गांधी समेत सभी नेताओं के ट्वीटर अकाउंट हुए अनलॉक, लिखा ‘सत्यमेव जयते

आलू के बोरों ने निचे छिपा रखा था गांजा

आलू से भरे ट्रक को पेंड्रा की किसी कोल्ड स्टोरेज में खाली होना था। इसके बाद वो ट्रक गांजा लेकर मध्यप्रदेश जाने वाला था। फिलहाल पुलिस पेंड्रा के उस कोल्ड स्टोरेज मालिक का पता लगा रही है। इसके अलावा यह भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर ये तस्कर मध्यप्रदेश में गांजा कहां ले जा रहे थे।

16 अगस्त से बजेगा यूपी में चुनावी बिगुल, जोर-शोर से हो रही रैलियों की तैयारी

आलू की बोरियों के नीचे 38 नग गांजे से भरी बोरियां मिली, जिसमें 1330 किलोग्राम गांजा पाया गया। इसी तरह वाहन कार OD-02 S-2343 में दो बोरी में रखा 70 किलो गांजा और दूसरी कार CG-10 ZA 9805 से तीन बोरियों में 105 किलो गांजा बरामद किया गया।

Related Articles

Back to top button