Chhattisgarh : नक्सलियों ने जन अदालत में की उप सरपंच और शिक्षादूत की हत्या

Chhattisgarh : सुकमा में नक्सलियों ने ताड़मेटला पंचायत के उप सरपंच और शिक्षादूत की जन अदालत में हत्या कर दी है। पुलिस मुखबिर के शक में दोनों को मौत के घाट उतारने की सूचना मिली है। मृतकों का नाम ताड़मेटला पंचायत के उप सरपंच माड़वी गंगा और शिक्षादूत कवासी सुक्का बताया जा रहा है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। हालांकि इस घटना की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़े : – रायपुर पहुंचे डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव , कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजाकर किया स्वागत

बताया जा रहा है कि, नक्सलियों ने 15 ग्रामीणों का अपहरण किया था। इसमें उप सरपंच माड़वी गंगा और शिक्षादूत कवासी सुक्का भी शामिल थे। 10 दिनों तक अपने चंगुल में रखने के बाद नक्सलियों ने दोनों की हत्या कर दी। पुलिस मुखबिर के आरोप में नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है। इससे गांव में दहशत का माहौल बन गया है। (Chhattisgarh )

यह भी पढ़े : – रायपुर पहुंचे डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव , कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजाकर किया स्वागत

मिली जानकारी के अनुसार, अपहरण की सूचना मिलने के बाद आदिवासी समाज ने नक्सलियों से रिहाई की अपील की थी, लेकिन नक्सलियों ने रिहाई देने के बजाए उन्हें मौत की सजा दे दी। हत्या के मामले में दक्षिण बस्तर डिवीजनल कमेटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। (Chhattisgarh )

Related Articles

Back to top button