Chhattisgarh New Power Plant: छत्तीसगढ़ में लगेगा 1320 मेगावाट का नया बिजली संयंत्र, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

Chhattisgarh New Power Plant: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में 1320 मेगावाट के नए बिजली संयंत्र की स्थापना के निर्देश दिए हैं। यह छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी का सबसे बड़ा और सबसे आधुनिक संयंत्र होगा। इसकी स्थापना से छत्तीसगढ़ स्टेट जनरेशन कंपनी के स्वयं की विद्युत उत्पादन क्षमता बढ़कर 4300 मेगावाट हो जाएगी। राज्य स्थापना के बाद पहली बार इतनी क्षमता का विद्युत संयंत्र स्थापित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- CM Bhupesh Ke Nirdesh: CM ने दिए SC-ST एक्ट के तहत दर्ज मामलों का जल्द निराकरण करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने अपने निवास में पावर कंपनियों की समीक्षा बैठक ली गई, जिसके अंतर्गत भविष्य में विद्युत की मांग की आपूर्ति के लिए आवश्यक विद्युत उपलब्धता की समीक्षा की गई। साल 2030-31 तक अपेक्षित विद्युत मांग में बढ़ोतरी की आपूर्ति के लिए नवीन विद्युत संयंत्र की आवश्यकता होगी । मुख्यमंत्री ने राज्य की विद्युत उत्पादन कंपनी को कोरबा पश्चिम में उपलब्ध भूमि पर 2×660 मेगावॉट सुपर क्रिटीकल नवीन विद्युत उत्पादन संयंत्र की स्थापना समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए। (Chhattisgarh New Power Plant)

विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक एनके बिजौरा ने बताया गया कि यह सुपर क्रिटिकल संयंत्र अत्याधुनिक तकनीक से स्थापित की जाएगी। इससे एक ओर बिजली की उपलब्ध सुनिश्चित होगी, वहीं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने बताया कि
कोरबा पश्चिम में संयंत्र स्थापना के लिए स्वयं की भूमि उपलब्ध है। साथ ही अपेक्षित परियोजना स्थल पर कोयले की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए वर्तमान चलित उत्पादन संयंत्रों के लिए कंवेयर बेल्ट की सुविधा भी उपलब्ध है। (Chhattisgarh New Power Plant)

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद संयंत्र स्थापना के लिए आवश्यक स्वीकृतियां, कोयला आबंटन, जल आवंटन समेत विस्तृत DPR तैयार करने का काम विद्युत उत्पादन कंपनी द्वारा त्वरित गति से किया जाएगा, जिससे साल 2030-31 तक अपेक्षित विद्यत आपूर्ति संभव हो सके।कन्वेयर बेल्ट से कोयला उपलब्धता, स्वयं की भूमि उपलब्धता तथा सूपर क्रिटिकल प्लांट होने के कारण नवीन प्रस्तावित प्लांट से उत्पादित विद्युत की दर सस्ती होना अपेक्षित है। नवीन उत्पादन संयंत्र की स्थापना से स्थानीय रोजगार का विकास भी संभव होगा। (Chhattisgarh New Power Plant)

Related Articles

Back to top button