Trending

Durg police action: दुर्ग पुलिस ने हत्या के दो महीने पुराने मामले में तीन लोगों को किया गिरफ्तार

Durg police action: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही एक इंजीनियर की दो महीने पहले हुई हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है। इंजीनियर का कंकाल पिछले महीने मिला था।

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि तीनों आरोपियों ने जमीन के विवाद को लेकर पिछले साल छह दिसंबर को जिले में विद्युत नगर गांव के निवासी शिवांग चंद्राकर (25) की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh: कलेक्टर ने लगाया झाड़ू, सभी कार्यालयों में हुई साफ सफाई, पढ़ें पूरी ख़बर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी एन मीना ने बताया कि तीनों आरोपियों की पहचान पूर्व पंचायत सदस्य अशोक देशमुख (31), विक्की उर्फ मोनू देशमुख (20) और बसंत कुमार (24) के रूप में की गयी है और सभी दुर्ग के चंदखुरी गांव के निवासी हैं।

एसएसपी ने कहा, ‘‘पिछले 65 दिनों में छह अलग-अलग पुलिस दलों की व्यापक जांच और करीब 200 कैमरों के वीडियो फुटेज खंगालने के बाद पुलिस इंजीनियर की रहस्यमयी हत्या की गुत्थी सुलझाने में कामयाब हुई।’’

मीना ने कहा, ‘‘अशोक और चंद्राकर के परिवार के बीच जमीन के पट्टे को लेकर विवाद था। इसके चलते अशोक ने विक्की और बसंत के साथ चंद्राकर का अपहरण करने तथा उसकी हत्या से पहले 30 लाख रुपये की फिरौती मांगने की साजिश रची। साजिश के तौर पर उन्होंने उसकी गतिविधियों पर करीबी नजर रखी और पिछले साल छह दिसंबर को अपहरण की कोशिश करते हुए चंद्राकर की गला दबाकर हत्या कर दी।’’

अधिकारी ने बताया कि चंद्राकर के घर न लौटने पर उसके परिवार के सदस्यों ने अगले दिन फूलगांव पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी। मीना ने कहा, ‘‘इंजीनियर की तलाश जांच जनवरी को चंदखुरी गांव के एक खेत से कंकाल मिलने के बाद खत्म हो गयी और शव की पहचान चंद्राकर के रूप में की गयी।’’

उन्होंने बताया कि बाद में शक के आधार पर अशोक को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने विक्की और बसंत के साथ हत्या का जुर्म कबूल कर लिया।

(Durg police action)

Related Articles

Back to top button