World Cup 2023: पाकिस्तान ने भारत में जीता पहला वर्ल्ड कप मैच, नीदरलैंड्स को 81 रन से हराया

World Cup 2023 : पाकिस्तान ने एकदिवसीय वर्ल्ड कप के अपने शुरुआती मुकाबले में आज यानी 6 अक्टूबर को नीदरलैंड को 81 रन से शिकस्त दी है. पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 286 रन पर ऑलआउट हो गई. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड की पारी 41 ओवर में 205 रन पर सिमट गयी. नीदरलैंड के लिए बास डलीडे ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए. वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने तीन विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें:- CM भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की आखिरी बैठक !, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाक की टीम शुरुआत में काफी खराब प्रदर्शन की.

पावरप्ले में ही 38 रनों के स्कोर तक तीन बल्लेबाज आउट हो गए. वहीं सबसे पहले फखर जमां को लोगान वैन बीक ने कॉट एंड बोल्ट कर दिया. फिर कप्तान बाबर आजम स्पिनर एकरमैन की फिरकी में फंस गए. तीन विकेट गिरने के बाद पाक के सलामी बल्लेबाज रिजवान और सऊदी शकील ने 120 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला.

रिजवान ने 75 गेंदो पर 68 रन बनाए. जिसमें 8 चौके शामिल हैं. सऊद शकील ने भी 52 गेंदों का सामना करते हुए 68 रन की पारी खेली. शकील ने अपनी पारी में 8 चौका और एक 6 शामिल है. इसके बाद मोहम्मद नवाज और शादाब खान ने सातेवें विकेट के लिए 64 रनों के बदौलत पाकिस्तान को 286 रनों का स्कोर बनीं. (World Cup 2023)

वहीं गेंदबाजी की बात कि जाए तो पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी हारिस रउफ ने 9 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट चटकाए. हसन अली ने 2 विकेट लिया. वहीं नीदरलैंड की गेंदबाजों की बात की जाए तो बेस डी लीडे ने 9 ओवर में 62 रन देकर 4 विकेट चटकाए. (World Cup 2023)

नीदलैंड्स प्लेइंग इलेवन: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ

Related Articles

Back to top button