Trending

बलौदाबाजार : अंतरराष्ट्रीय तेली दिवस पर विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन, साध्वी भूमिका देवी ने तैलिक वंश के उद्भव एवं विकास पर प्रकाश डाला

बलौदाबाजार । छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार जिले के ग्राम कंजी (अमेरा) में साहू समाज के द्वारा गणेश चतुर्थी पर अंतरराष्ट्रीय तेली दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी व भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश व संत माता कर्मा के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्जवलित करके किया गया।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ न्यूज : जलजनित बीमारी, मलेरिया व डेंगु के लक्षण एवं बचाव के उपाय, पढ़े पूरी जानकारी

विचार गोष्ठी के मुख्य वक्ता साध्वी भगवताचार्य भूमिका देवी ने तैलिक वंश के उद्भव एवं विकास पर प्रकाश डाला। सभा को संबोधित करते हुए साहू समाज की आराध्य देवी संत माता कर्मा जी जीवनी पर वक्तव्य रखते हुए कर्मा मा की प्रतिमा घर मे रखने की अपील की।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ न्यूज : जलजनित बीमारी, मलेरिया व डेंगु के लक्षण एवं बचाव के उपाय, पढ़े पूरी जानकारी

कार्यक्रम की अध्यक्षता नीलकंठ साहू, महासचिव साहू चौपाल छ. ग. ने समाज में व्याप्त रुढ़िवादिता, नशा, कुप्रथा को खत्म करने पर बल दिया। नेतराम साहू ने कृषि विकास टेक्नोलॉजी पर अपने विचार रखे। विनोद साहू ने आयुर्वेद व स्वास्थ्य के विषय को समक्ष रखा। संध्याकालिन भजन का कार्यक्रम प्रज्ञा मानस मण्डली धमतरी की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहा।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में नेतराम साहू, जीवनलाल साहू, विनोद साहू, तुलाराम साहू, योगेश साहू, हेमलाल साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ग्रामीण साहू समाज अध्यक्ष रज्जुलाल साहू, उपाध्यक्ष मुकेश साहू, सचिव केशव राम साहू, कोषाध्यक्ष उदेराम साहू, विपत राम साहू, देवसिग साहू, संतोष साहू, महेन्द्र साहू एवं अधिक से अधिक ग्राम के स्वजातीय बंधुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन जीतेन्द्र कुमार साहू ने किया।

Related Articles

Back to top button