पति की गिरफ्तारी मामले में शिल्पा ने तोड़ी चुप्पी, अपना स्टेटमेंट शेयर कर की ये अपील

न्यूज डेस्क।

शिल्पा शेट्टी इन दिनों काफी मुश्किल वक्त से गुजर रही है। उनके पति व बिजनैसमेन राज कुंद्रा इन दिनों पोर्नोग्राफी केस में जेल में हैं। क्राइम ब्रांच उनसे पूछताछ कर रही है और आए दिन इस केस में कई खुलासे हो रहे हैं। पूरे मामले में उन्हें लेकर कई तरह की अफवाह उड़ाई जा रही हैं। साथ ही, सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। ऐसे में अब शिल्पा शेट्टी ने पहली बार इस मामले में बयान जारी किया है। उन्होंने एक लंबे नोट के साथ कहा है कि उन्हें मुंबई पुलिस और देश की कानून व्यवस्था में पूरा विश्वास है।

राजधानी के पेट्रोल पंप में लूट, 2 बाइक सवार युवकों ने दिन दहाड़े दिया घटना को अंजाम

शिल्पा शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी

शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी किया। उन्होंने लिखा, ‘हां, बीते कुछ दिन हर तरह से मेरे लिए बेहद चैलेंजिंग रहे हैं। कई सारे अफवाह और आरोप हैं। मीडिया और कुछ लोगों द्वारा मुझ पर ढेरों अवांछित आरोप लगाए गए। सिर्फ मुझ पर ही नहीं मेरे परिवार पर भी कई आरोप लगाए जा रहे हैं। मेरा स्टैंड है कि मैंने अभी तक कुछ नहीं कहा है और मैं इस मामले में आगे भी चुप्पी साधे रहने वाली हूं। इसलिए मेरे नाम पर झूठे बयान कोट करना बंद करें।’

मेरे बच्चों के खातिर प्राइवेसी का सम्मान करें

शिल्पा ने आगे लिखा, ‘मैं फिर एक बार अपनी फिलॉसफी दोहराती हूं- एक सिलेब्रिटी होने के नाते न कभी शिकायत करो और न ही कभी सफाई दो। मैं बस यही कहूंगी कि अभी जांच-पड़ताल चल रही है। मुझे मुंबई पुलिस और देश की कानून व्यवस्था में पूरी तरह से भरोसा है। एक परिवार के तौर पर हम सारे उपलब्ध कानूनी उपायों की मदद ले रहे हैं। लेकिन तब तक मैं आपसे निवेदन करती हूं कि खासकर एक मां के तौर पर, कि मेरे बच्चों की खातिर हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें। वेरिफाई किए बिना किसी भी आधी-अधूरी जानकारी पर कुछ भी कॉमेंट करने से बचें।’

फिल्मों में नो किसिंग पॉलिसी वाले शाहरुख ने कैटरीना के साथ दिया पहला ऑनस्क्रीन किस, एक्ट्रेस ने कहा- लकी है वो…

कानून को अपना काम करने दें
आखिर में शिल्पा कहती हैं, ‘मैं कानून का पालन करने वाली एक भारतीय और पिछले 29 सालों से काम करने वाली प्रोफेशनल महिला हूं। लोगों ने मुझपर अपना भरोसा दिखाया है और मैंने इसे कभी टूटने नहीं दिया। इसलिए मेरी आपसे गुजारिश है कि ऐसे वक्त में आप मेरे परिवार और मेरी प्राइवेसी के हक का सम्मान करें। हमें मीडिया ट्रायल की जरूरत नहीं। कृपया कानून को अपना काम करने दें। सत्यमेव जयते।’

Related Articles

Back to top button