छत्तीसगढ़ में हादसे ही हादसे, 24 घंटे में 9 लोगों की मौत, कई घायल

Accident in Manendragarh: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। वहीं बुधवार का दिन हादसों से भरा रहा। 24 घंटे के अंदर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 9 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल है, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। दरअसल, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में हुए 2 अलग-अलग हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई है। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-43 में नागपुर और बरबसपुर के पास हुआ। बरबसपुर में शराब के नशे में कार चला रहे शख्स ने गलत दिशा में जाकर कार 3 बाइक सवारों को रौंद दिया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। एक बाइक में भाई और बहन सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों सूरजपुर जिले के बड़वार के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें:- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 का पहला मुकाबला आज, सूर्यकुमार यादव करेंगे कप्तानी

मृतकों की पहचान बिलाल और उसकी बहन सायराबानो के रूप में हुई है। दूसरे बाइक में भी 2 लोग सवार थे, जिसमें सेमरा निवासी शंकर राय की मौत हो गई है। शंकर अपनी साली नीता जयसवाल को बरबसपुर से नागपुर लेकर जा रहा था। हादसे में बाइक सवार नीता जयसवाल, कार सवार कोतमा निवासी राजेंद्र यादव और किशन बैगा घायल हुए हैं, जिनका इलाज मनेंद्रगढ़ अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल नागपुर चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरा हादसा नागपुर में हुआ, जहां सड़क किनारे खड़े ट्रक से बाइक सवार टकरा गए। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। (Accident in Manendragarh)

सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई बाइक

दरअसल, मनेंद्रगढ़ के चौघड़ा निवासी दल सिंह और राहुल सिंह बाइक से बैकुंठपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रात को करीब 1:30 बजे उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकरा गई। हादसे में दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें मनेंद्रगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया ने बताया कि नागपुर में सड़क के किनारे ट्रक खड़ी थी, जिससे टकराकर दोनों की मौत हो गई। वहीं बरबसपुर के पास एक कार सवार ने 3 बाइक सवारों को ठोकर मार दी, जिसमें तीन की मौत हो गई। घायलों का इलाज मनेंद्रगढ़ अस्पताल में जारी है। दोनों मामलों की जांच पुलिस कर रही है। (Accident in Manendragarh)

धमतरी में 3 लोगों की मौत

वहीं धमतरी जिले में 5 जगहों पर सड़क हादसे की घटनाएं सामने आई है, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पहला हादसा केरेगांव थाना के सामने हुई, जहां ट्रक की चपेट आने से मितानिन की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। दूसरी घटना कुकरेल में हुई, जहां दो बाइक में भिड़ंत से तीन लोग घायल हो गए। तीसरी घटना धमतरी शहर में हुई, जहां एक बाइक सवार ने दो लोगों को ठोकर मार दी, जिसमें बाइक सवार समेत तीन लोग घायल हो गए। चौथी घटना अर्जुनी मोड के पास हुई, जहां ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर के रौंद दिया। जबकि पांचवीं घटना दुगली में हुई है, जहां वाहन की चपेट में 2 बाइक सवार आ गए। (Accident in Manendragarh)

Related Articles

Back to top button