हादसों से भरा रहा गुरुवार का दिन, बस पलटने से 16 की मौत, कई घायल

Road Accident News: भारत के पड़ोसी देश में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। नेपाल के बारा जिले में हुए सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बारा जिले के मधेश प्रांत में ये सड़क हादसा हुआ है। फिलहाल घायलों का इलाज नजदीकी अस्पतालों में जारी है। हालांकि पुलिस अभी हादसे के शिकार लोगों की पहचान की कोशिशों में जुटी है।

यह भी पढ़ें:- इस वजह से पूर्व पुलिस अफसर बना कातिल, अपने परिवार समेत 36 लोगों को उतारा मौत के घाट

बताया जा रहा है कि बस चितवन के नारायणगढ़ से बारा के पथलैया की ओर जा रही थी। इसी बीच ईस्ट वेस्ट हाईवे पर ये हादसे का शिकार हो गई। इससे पहले सोमवार को ही नेपाल में एक बस दुर्घटना का शिकार हुई थी, जिसमें कई यात्रियों की जान चली गई थी। वहीं 36 अन्य घायल हुए थे। ये घटना इस्ट-वेस्ट हाईवे पर हेटौडा सब-मेट्रोपॉलिटन सिटी-15 में हुई थी। (Road Accident News)

बता दें कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत में गुरुवार को ही सिंधु हाईवे के पास एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई। इसमें 10 लोग मारे और 13 घायल हैं। कराची से निकल बस पंजाब जा रही थी। मरने वालों में बस और ट्रक के ड्राइवर के अलावा महिलाएं और बच्चे भी हैं। घायलों को इलाज के लिए जामशोरो के लियाकत यूनिवर्सिटी आफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज में भर्ती कराया गया है। (Road Accident News)

वहीं भारत के केरल राज्य में भी हादसा हुआ है। दरअसल, केरल के पलक्कड़ जिले के वडक्कनचेरी में टूरिस्ट बस और केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की बस के बीच टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 38 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्टेट मिनिस्टर एमबी राजेश ने बताया कि बस एर्नाकुलम से ऊटी की ओर जा रही थी। मृतकों में 5 स्टूडेंट्स और एक टीचर भी शामिल है। देश में हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। (Road Accident News)

Related Articles

Back to top button