CM बघेल ने किया कार्तिक स्नान, महादेव घाट में लगाई आस्था की डुबकी

रायपुर. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के महादेव घाट में आस्था की डुबकी लगाई. इसके साथ ही महादेव घाट स्थित हटकेश्वर महादेव मंदिर में महाआरती भी की. जिसके बाद कई कांग्रेस नेताओं के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अलाव में आग सकते नजर आए.

सुबह 5.30 बजे सूर्योदय से पहले मुख्यमंत्री बघेल ने स्नान कर महादेव घाट के खारुन नदी में डुबकी लगाई। इसके बाद वे महादेव घाट के भगवान शिव मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना भी की। इस दौरान सीएम बघेल के साथ महंत रामसुंदर दास समेत अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे।

महादेव घाट तट पर नहाने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के परंपरा में रही है खासकर जो बच्चे हैं. वह जरूर कार्तिक मास में गांव में जाते हैं और इस परंपरा के अनुसार आज नहाते हैं. मेरे साथ महंत रामसुंदर दास जी, प्रदीप शर्मा, एजाज ढेबर और कई साथी आए हैं. खारुन तट में हमने हटकेश्वर महादेव के दर्शन भी किए हैं. लगातार हम लोग इसका लगातार पालन कर रहे हैं. एक अच्छी परंपरा है. सूर्यदेव के पहले स्नान करना यह लाभदायक भी है.

बता दें कि देशभर में आज कार्तिक पूर्णिमा धूमधाम से मनाया जा रहा है. मान्यता के अनुसार, सुबह से ही घाटों में जाकर श्रद्धालु स्नान कर रहे है. दरअसल, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन पवित्र तीर्थ नदियों में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. पाप का नाश होता है.

Related Articles

Back to top button