कर्नाटक में सियासी भूचाल, कभी भी गिर सकती है कांग्रेस सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री ने किया चौंकाने वाला दावा

Karnataka Politics: कर्नाटक में कॉन्ग्रेस की सरकार गिर सकती है। ऐसा दावा किया है जनता दल (सेक्युलर) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने रविवार को दावा किया कि कर्नाटक में कॉन्ग्रेस सरकार के एक प्रभावशाली कॉन्ग्रेस मंत्री 50-60 विधायकों के साथ पार्टी छोड़ सकते हैं और भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के बाद अब मंत्रियों की बारी, ये हो सकते हैं कैबिनेट में शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, JDS नेता ने कहा, “कर्नाटक में कॉन्ग्रेस सरकार में सब कुछ ठीक नहीं है। मुझे नहीं पता कि यह सरकार कब गिरेगी। एक प्रभावशाली मंत्री अपने खिलाफ मुकदमों से बचने के लिए बेताब है। केंद्र ने उनके खिलाफ ऐसे मुकदमे दर्ज किए हैं, जिनमें बचने की कोई संभावना नहीं है।

https://twitter.com/i/status/1731976439623479519

Karnataka Politics – उन्होंने कहा कि प्रदेश में महाराष्ट्र की तरह कुछ भी हो सकता है। जब उनसे उस प्रभावशाली नेता का नाम पूछा गया तो उन्होंने बस इतना इशारा किया कि छोटे नेताओं से ऐसे कदम की उम्मीद नहीं की जा सकती। केवल प्रभावशाली नेता ही ये कदम उठाएँगे।

बता दें कि इससे पहले भी कुमारस्वामी ने स्थिर सरकार को टिप्पणी की थी। उन्होंने 5 दिसंबर को भी कहा था- “इस देश में अब स्थिति यह है कि हर कोई महसूस करता है कि एक स्थिर सरकार की आवश्यकता है। मुझे लगता है कि 5 राज्यों के चुनाव में लोगों का मन ऐसा ही था… इस समय, हमें स्थिर सरकार और स्थिर नेतृत्व की आवश्यकता है और इसी कारण से हम NDA में शामिल हुए हैं। (Karnataka Politics)

बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले साल उद्धव ठाकरे की सरकार गिरी थी और एकनाथ शिंदे के भाजपा के साथ मिलने पर राज्य में एनडीए की सरकार बनी थी।

Related Articles

Back to top button