छत्तीसगढ़ : रूम टू रीड द्वारा “संविधान और हमारे अधिकार” कार्यक्रम आयोजित, खेल और कला के माध्यम से सिखने को मिली एकरूपता और सही दृष्टिकोण

रायपुर: सोमवार 24 जनवरी को राष्ट्रिय बालिका दिवस के अवसर पर रूम टू रीड द्वारा बालिकाओ के लिए “संविधान और हमारे अधिकार” कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से वर्चुअल रुप में आयोजित किया गया था।

इस कार्यक्रम में पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, डब्ल्यू. आर. एस. कॉलोनी के आठवी और नवमी कक्षा के बालिकाओं के साथ आरती पटेल और मेघा शर्मा के संचालन में मुख्य अतिथि के रूप में मिस प्रतिभा लाल सम्मिलित हुए थे।

इसे भी पढ़े:टाटा की बनकर आज से उड़ेगी एयर इंडिया, कुछ इस तरह होगा यात्रियों का स्वागत

इस कार्यक्रम में “संविधान और हमारे अधिकार” विषय पर मुख्य रूप से जानकारी दी गयी। साथ ही साथ खेल और कला के माध्यम से अनेको जानकारी दी गयी, जिसमे बालिकाओ को सही दृष्टिकोण और एकरूपता के बारे में समझाया गया।

इस कार्यक्रम में बालिकाओ के लिए कुछ वर्चुअल खेल भी रखा गया था जिसे खेलाते हुए उनमे मनोरंजन के साथ शिक्षा भी प्रदान किया गया। इन खेलो के माध्यम से बच्चियों से अपने उत्कृष्ट विचार साझा कर अपने ज्ञान का परिचय दिया और इन खेलो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बालिकाओं ने खेल के साथ- साथ बेटियों के लिए कविताये, स्लोगन और पेंटिग के जरिये समाज के लिए अपने विचार भी प्रस्तुत किये।

छत्तीसगढ़ : रूम टू रीड द्वारा "संविधान और हमारे अधिकार" कार्यक्रम आयोजित, खेल और कला के माध्यम से सिखने को मिली एकरूपता और सही दृष्टिकोण
वर्चुअल कार्यक्रम

रूम टू रीड द्वारा आरती पटेल और मेघा शर्मा के संचालन में यह कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हुआ। समाज में और अपने आने वाले भविष्य में बच्चो और बालिकाओ के लिए इस तरह के गुणवत्ता युक्त कार्यक्रम समय समय पर आयोजित करते रहना चाहिए।

Related Articles

Back to top button