500 रुपए के नोट को लेकर आ रही बड़ी खबर! ऐसे नोट हैं अमान्य? जानिए क्या है हकीकत

नई दिल्ली : 500 rupees note is invalid 8 नवम्बर 2016 को मोदी सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया था, जिसके बाद से भारतीय मुद्रा को लेकर कई तरह के मैसेज वायरल किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि 500 रुपए के कुछ नोट अमान्य है।

500 rupees note is invalid वायरल मैसेज में 500 रुपए के दो नोटों में अंतर बताया जा रहा है। इस वीडियों में एक सही नोट दिखा गया है और एक नोट को नकली बताए जा रहा है। इस वीडियो के बारे में पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है, जिसमें इसकी सच्चाई के बारे में बताया गया है।

इसे भी पढ़े:छत्तीसगढ़ : पंचायत विभाग के मैदानी काम-काज की हो रही है समीक्षा

पीआईबी ने ट्वीट में लिखा है कि एक वीडियो में यह चेतावनी दी जा रही है कि ₹500 का ऐसा कोई भी नोट नहीं लेना चाहिए, जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास हो।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, दोनों ही तरह के 500 रुपये के नोट मान्य है। आप इस तरह की किसी भी फेक खबर के चक्कर में न पड़े। पीआईबी ने इस वीडियो को पूरी तरह से फर्जी बताया है।

https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1468096510982193157?t=yZbmi1Vuy7G-Zza6AVfz-A&s=19

Related Articles

Back to top button