डिजाइनर की गलती, इसरो के नए प्रक्षेपण से जुड़े रॉकेट विज्ञापन पर ‘चीनी झंडे’ पर DMK ने दी सफाई

China Flag On Indian Rocket: तमिलनाडु सरकार ने ISRO के नए प्रक्षेपण परिसर से संबंधित एक विज्ञापन में ‘चीनी झंडा’ दिखने को लेकर सफाई दी है. DMK और मत्स्य पालन मंत्री अनीता आर. राधाकृष्णन ने विवादों में घिरने के बाद कहा कि, “यह डिजाइनर की गलती थी और हमारे दिल में सिर्फ भारत के लिए प्यार है.” पार्टी की ओर से विज्ञापन देने वाली मंत्री बोले कि ये सिर्फ डिजाइनर की मिस्टेक थी और DMK का ऐसा कोई इरादा नहीं थी.

यह भी पढ़ें:- मार्च महीने में 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे बैंक, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी

चीनी झंडा’ दिखने को लेकर काफी विवाद हुआ
बता दें कि विज्ञापन में ‘चीनी झंडा’ दिखने को लेकर काफी विवाद हुआ था. इस मुद्दे पर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने DMK को लोगों से माफी मांगने की बात कही थी. केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने कहा था कि, “विज्ञापन में भारतीय ध्वज लगाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया और अब DMK को लोगों से क्षमा मांगनी चाहिए. (China Flag On Indian Rocket)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार को इस मुद्दे पर DMK को घेरा था. पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हए कहा था कि, “इस बार तो सारी हदें पार कर दी गईं…परिसर का श्रेय लेने के लिए चीन का स्टिकर चिपकाना हमारे वैज्ञानिकों का अपमान है.”

उन्होंने कहा था कि उन्होंने इस बार तो सभी हद पार कर दी है. उन्होंने तमिलनाडु में इसरो प्रक्षेपण परिसर का श्रेय लेने के लिए चीन का स्टिकर चिपका दिया है। यह हमारे देश का अपमान है, हमारे देशभक्त अंतरिक्ष वैज्ञानिकों का अपमान है। तमिलनाडु के लोग द्रमुक को इसके लिए सजा देंगे. (China Flag On Indian Rocket)

Related Articles

Back to top button