Trending

Gold Silver Price Today: दो महीने में 5000 रुपये तक सस्ता हुआ सोना, खरीदने से पहले चेक करें रेट लिस्ट

Gold Silver Price Today: सोना चाहे कितना भी मंहगा क्यों न हो जाए, इस पीली चमकीली धातु के गहने हमेशा महिलाओं की पहली चाहत रहे हैं, लेकिन बदलते ट्रेंड और हालात के साथ आज की महिलाएं जरूरत, अवसर और बजट के हिसाब से अपने गहनों का चुनाव करती हैं। सोना न तो आसानी से मंद पड़ता है और न ही खराब होता है। सबसे कम प्रतिक्रियाशील तत्वों में से एक होने के कारण, सोना समय के साथ न तो खराब होता है और न ही जंग खाता है और न ही अपना आकर्षण खोता है।

यह भी पढ़ें : SBI FD Rate Hike: एसबीआई के ग्राहकों के लिए ख़ुशख़बरी, आज से लागू हुआ फायदे वाला यह न‍ियम

दो महीने में सोने का भाव (Gold Silver Price Today) लगभग 5000 रुपये प्रति दस ग्राम तक गिर चुका है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक 10 मई को मुंबई के हाजिर बाजार में 24 कैरेट यानी सबसे चौचक क्वालिटी के सोने का भाव 51,486 रुपये प्रति दस ग्राम था. इसमें GST शामिल नहीं है। वहीं, वायदा बाजार की बात करें तो MCX पर 10 मई को दोपहर 3 बजे के आसपास जून में डिलीवरी वाला सोना 51,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था। जबकि मार्च की शुरुआत में, हाजिर बाजारों में सोना 56,000 रुपये के आसपास पहुंच गया था।

पिछले कई दिनों से सोने के दाम में उतार-चढ़ाव लगातार जारी हैं। शादियों के सीजन में मांग बढ़ने की वजह से सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा हैं। बात अगर 11 मई की करें यानी बुधवार की तो गुडरिटर्न्स की रिपोर्ट के अनुसार आज सभी प्रमुख शहरों में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली हैं।

अब सोना अपने ऑल टाइम हाई 56200 रुपये से 4640 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी दो साल पहले के अपने उच्चतम रेट से 14033 रुपये प्रति किलो सस्ती है। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 3 फीसद GST के साथ 53030 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ रहा है। वहीं, GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 63826 रुपये प्रति किलो हो गई है।

अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 51280 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद GST अलग से लगेगा यानी आपको मिलेगा 52818 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से, जबकि इस पर ज्वैलरी मेकिंग चार्ज और ज्वैलर का मुनाफा अलग से है। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 47167 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। 3 फीसद GST के साथ यह 48582 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से है।

Related Articles

Back to top button