बारातियों से भरी बस और ट्रक की भिड़ंत, एक की मौत, 45 से ज्यादा घायल

Accident in Balodabazar: बलौदाबाजार जिले के गिधौरी थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है, जहां बारातियों से भरी बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें एक की मौत हो गई है। जबकि 45 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। गिधौरी थाना प्रभारी हितेश जंघेल ने बताया कि बारातियों से भरी बस रायपुर से बिलाईगढ़ वापस लौट रही थी, तभी गिधौरी थाना क्षेत्र के बरपाली में सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में दोनों गाड़ियों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है।

यह भी पढ़ें:- कूनो में चीता ने 4 शावकों को दिया जन्म, नामीबिया से आई थी सियाया

घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी। हादसे की जानकारी मिलते ही डायल 112 और गिधौरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया। सभी घायलों को बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गिधौरी, कसडोल समेत निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि ट्रक सामने से आ रही थी। वहीं बाराती बस रायपुर से बिलाईगढ़ जा रही थी। मंगलवार को सभी बाराती पचरी गांव से कुर्रा रायपुर गए हुए थे और वहीं से लौटते हुए हादसे का शिकार हुए। (Accident in Balodabazar)

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक का नाम बसंत साहू है, जो पंडरीपानी का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि कुल 25 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें सभी पुरुष हैं। इनमें 14 और 15 साल के दो नाबालिग लड़के भी शामिल हैं। जबकि गंभीर रूप से घायल 12 लोगों को एम्स बिलासपुर और बलौदाबाजार अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मामूली रूप से घायल लोगों की बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि कई लोगों के पैर टूट गए हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच जारी है। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। मृत व्यक्ति के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। इससे पहले महासमुंद जिले के नरतोरा पड़ाव पर पिकअप और ट्रैक्टर-ट्रॉली में जबरदस्त भिड़ंत हो गई थी, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनका इलाज अभी जारी है।  (Accident in Balodabazar)

Related Articles

Back to top button