Google Maps : गूगल मैप का एक ऐसा ट्रिक जो आपको दुर्घटना ही नहीं बल्कि चालान कटने से भी बचाएगा

Google Maps : अनजान रास्तों पर गूगल मैप्स (Google Maps) सभी के लिए एक लाइफ सेवर की तरह है। इसमें दिए गए टूल्स कम से कम समय में हमें सही मंजिल तक पहुंचने में मदद करते हैं। गूगल मैप्स में एक ऐसा टूल भी दिया गया है, जो ना सिर्फ आपको दुर्घटना से बचा सकता है, बल्कि ट्रैफिक चालान कटने से भी बचा सकता है। इस फीचर का इस्तेमाल बेहद कम लोग करते हैं, जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

हम जिस फीचर की बात कर रहे हैं वह गूगल मैप्स स्पीड लिमिट वॉर्निंग है। इसके तहत, गूगल आपके वाहन की स्पीड को पहचानता है और आपको अलर्ट कर देता है। दरअसल, कई बार हम वाहन चलाते समय जल्दीबाजी या किसी और कारण स्पीड लिमिट को पार कर जाते हैं। ऐसे में दुर्घटना के चांस तो रहते ही हैं, साथ ही सड़कों पर लगे स्पीड कैमरे आपका चालान भी काट देते हैं। कई बार तो चालान घर पहुंचने के बाद हमें एहसास होता है कि हम तेज रफ्तार पर थे। ऐसे में गूगल मैप का यह फीचर स्पीड लिमिट पार करते ही आपको सतर्क कर देगा।

इसे भी पढ़ें- Suicide Attempt in Dhamtari : साथ जीने मरने का वादा कर प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, दोनों की हालत गंभीर

ऐसे सेट करें स्पीड लिमिट

स्पीड लिमिट फीचर का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है कि आपके पास गूगल मैप्स का लेटेस्ट वर्जन हो। इसलिए गूगल प्ले स्टोर या ऐप्पल ऐप स्टोर पर जाकर इसे अपडेट कर लें। अब नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन में Google Maps ऐप को खोलें और दाईं तरफ दिए गए प्रोफाइल आइकॉन पर टैप करें।

स्टेप 2: अब Settings ऑप्शन में जाएं और Navigation Settings पर टैप करें।

स्टेप 3: फिर Speed Limit Settings ऑप्शन पर टैप करें।

स्टेप 4: अब स्क्रॉल करें और Driving ऑप्शन पर जाएं।

स्टेप 5: यहां Speed Limit and Speedometer विकल्प को ऑन कर लें।

स्टेप 6: बस अप आपको गूगल मैप्स की होमस्क्रीन पर जाना है। यहां आपको स्पीड लिमिट पार करते ही नोटिफिकेशन मिल जाएगा।

Related Articles

Back to top button