Jio का बड़ा एलान, अब पूरे दिल्ली-एनसीआर में मिलेगी 5G की सुविधा, 1Gbps मिलेगी स्पीड

Jio 5G : Jio ने अपनी 5G (Jio 5G) सर्विस यानी Jio True 5G को कई शहरों में लॉन्च कर दिया है। कंपनी की मानें पूरे दिल्ली-एनसीआर में उनकी सर्विस मिलेगी। जियो पहला ब्रांड है, जो पूरे दिल्ली-NCR में अपनी सर्विस ऑफर कर रहा है। RIL ने BSE फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। Jio True 5G (Jio 5G) सर्विस अब दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत दूसरी महत्वूर्ण जगहों पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें : बिना टॉस किए ही रद्द हो गया भारत और न्यूजीलैंड के टी20 सीरीज का पहला मुकाबला, अगला मैच 20 को

कंपनी की मानें तो पूरे दिल्ली एनसीआर में यूजर्स जियो 5G सर्विस एक्सपीरियंस कर सकते हैं। इसके तहत यूजर्स को 1Gbps की स्पीड से इंटरनेट एक्सपीरियंस करने का मौका मिलेगा। जियो एक मात्र टेलीकॉम ऑपरेटर है, जो पूरे दिल्ली-एनसीआर में 5G सर्विस ऑफर कर रहा है।

लाखों लोग कर रहे हैं Jio 5G यूज

रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज की मानें तो लाखों यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के तहत 5G सर्विस मिल रही है। कंपनी की मानें तो 5G सर्विस ज्यादातर एरिया में मिलेगी। हालांकि, जियो की सर्विस यूज करने के लिए आपके पास Jio Welcome Offer होना चाहिए।

टेलीकॉम ऑपरेटर चुनिंदा यूजर्स को ही ये ऑफर दे रहा है। कंपनी ने बताया कि उनकी सर्विस स्टैंडअलोन 5G आर्किटेक्चर पर काम करती है। जिसकी 4G नेटवर्क पर कोई निर्भरता नहीं है। जियो यूजर्स को 700 MHz, 3500 MHz और 26 GHz बैंड्स का एक्सपीरियंस मिलेगा।

ना कोई रिचार्ज और ना नया सिम चाहिए

कंपनी ने 5G के लिए अलग से किसी रिचार्ज प्लान का ऐलान नहीं किया है। बल्कि यूजर्स को मौजूदा रिचार्ज प्लान्स पर ही 5G एक्सपीरियंस करने का मौका मिलेगा। हालांकि, इसके लिए यूजर्स को Jio Welcome Offer की जरूरत होगी।

यह भी पढ़ें : सऊदी अरब वीजा नियमों में किया बदलाव, अब भारतीय नागरिकों को नहीं होगी पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट की जरूरत

आप चाहें तो जियो वेलकम ऑफर के लिए माय जियो ऐप में जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। इसके लिए आपको माय जियो ऐप ओपन करना होगा। यहां आपको Jio Welcome Offer का बैनर दिखेगा। इस पर क्लिक करके आप इंटरेस्ट दिखा सकते हैं।

कंपनी ने हाल में ही जानकारी दी थी कि जियो 5G सर्विस यूज करने के लिए आपको नया सिम कार्ड नहीं लेना होगा। बल्कि आप अपने मौजूदा सिम कार्ड यानी 4G सर्विस वाले सिम कार्ड पर ही जियो 5G सर्विस को भी यूज कर सकेंगे। बहुत से लोगों को 5G सिम पर अपग्रेड को लेकर मैसेज या कॉल्स आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button