30 जुलाई को सूबेदार, उप निरीक्षक, प्लाटून कमांडर की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आखिरी मौका

Police Physical Test: छत्तीसगढ़ में सूबेदार-उप निरीक्षक प्लाटून कमांडर संवर्ग- 2021 की भर्ती प्रक्रिया अंतर्गत प्रारंभिक और मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। मुख्य परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद 18 जुलाई 2023 से 30 जुलाई 2023 तक शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा जिला रायपुर में किया जा रहा है। भर्ती समिति के अध्यक्ष ने जानकारी दी है कि जो भी अभ्यर्थी  किसी कारणवश अपनी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि को परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए हैं, ऐसे सभी उम्मीदवारों को अवसर देते हुए 30 जुलाई 2023 को उनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- CBI करेगी मणिपुर न्यूड वीडियो मामले की जांच, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के सांसद करेंगे दौरा

ऐसे समस्त अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को सुबह 06.30 बजे अनिवार्य रूप से प्रवेश पत्र में दर्शित निर्धारित स्थल पर उपस्थित हो सकते हैं। शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 30 जुलाई 2023 के उपरांत किसी भी अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कोई अवसर नहीं दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ शासन के गृह-सी विभाग द्वारा विभागीय परीक्षा 01 अगस्त से 08 अगस्त 2023 तक आयोजित की जाएगी। (Police Physical Test)

विभागीय परीक्षा 01 से 08 अगस्त तक

यह परीक्षा राजधानी रायपुर के शासकीय छत्तीसगढ़ महाविद्यालय बैरन बाजार में होगी। परीक्षा के लिए महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक 56 को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। रायपुर संभाग आयुक्त डॉ संजय अलंग ने परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां समय पर पूरे करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को अपने-अपने जिलों में विभिन्न विभागों के परीक्षा में शामिल होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को भी सूचित करने के निर्देश संभाग आयुक्त ने जारी किए हैं। (Police Physical Test)

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कर सकती है आवेदन

इधर, संचालक महिला बाल विकास नवा रायपुर आदेश के तहत परिसीमित सीधी भर्ती के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में 5 साल का अनुभव रखने वाली 45 साल से ज्यादा आयु की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निर्धारित अंतिम तिथि तक पर्यवेक्षक पद के लिए आवेदन कर सकती है। उच्च न्यायालय बिलासपुर दायर याचिका के परिपालन में किया गया है।  (Police Physical Test)

Related Articles

Back to top button